Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पटौदी जाटोली मंडी परिषद में कुल 16 नए चेहरे चुने गए

0 5

पटौदी जाटोली मंडी परिषद में कुल 16 नए चेहरे चुने गए

अध्यक्ष पद के पद पर भी नया चेहरा ही हाउस में पहुंचा

पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए 9 महिलाएं भी चुनी गई

चार चेहरे ऐसे हैं जो की पहले भी नगर पालिका के सदस्य रह चुके

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । नवगठित पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए चुनाव मैदान में उतरे कुल 105 उम्मीदवारों में से टोटल 23 उम्मीदवार चुनाव जीतने वालों में शामिल है। पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए 16 चेहरे ऐसे हैं, जो की पहली बार आम जनता के द्वारा चुने गए हैं। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित अध्यक्ष पद पर भी पहली बार ही नया चेहरा चुना गया है। पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस के लिए 9 महिलाओं को भी लोगों के द्वारा बहुमत देकर हाउस में भेजा गया है। चुने गए 23 सदस्यों में से सात सदस्य अथवा चेहरे ऐसे हैं, जो कि पहले नगर पालिका के अध्यक्ष या फिर वार्ड सदस्य भी रह चुके हैं । रोचक तथ्य यह है कि सामान्य वार्ड में पुरुषों को पराजित करते हुए महिला भी चुनाव जीतने वालों में शामिल है।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने वालों में हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व में अध्यक्ष रह चुके ठाकुरदास ठाकरिया के पोत्र भाजपा के प्रवीण ठाकरिया अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस की राजरानी सुधीर चौधरी को पराजित कर हाउस में पहले सदस्य बने हैं । इन दोनों के बीच में हार – जीत का अंतर 1841 वोट का रहा है। प्रवीण को 16228 और राजधानी को 14987 वोट लोगों के द्वारा दिए गए हैं। पटौदी जाटोली मंडी परिषद चुनाव का रोचक पहलू यह भी है कि सामान्य वार्ड से महिला ने अपने तीन प्रतिद्वंदी पुरुष उम्मीदवारों को पराजित कर चुनाव जीता। वार्ड नंबर 15 में पूर्व पार्षद सुनील कुमार, पूर्व पार्षद कैलाश चंद और प्रकाश सैनी को मुस्लिम महिला बेगम गुलनाज ने पराजित कर जीत अपने नाम दर्ज की है।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में पहली बार चुनाव जीतने वालों में वार्ड नंबर 1 से भाजपा के रवि चौहान, वार्ड नंबर 2 से भाजपा के ही कृष्ण कुमार शामिल है। वार्ड नंबर 3 से महिला उम्मीदवार मनोज कुमारी, वार्ड नंबर 4 से पिंकी और हॉट और महंगे माने गए वार्ड नंबर 5 से राकेश कुमार बबल ने पहली बार चुनाव लड़ा और पहली बार ही कामयाबी अपने नाम दर्ज की है। हॉट सीट माने जाने वाले वार्ड नंबर 5 से राकेश कुमार बबल, वार्ड नंबर 11 से कुलदीप सिंह, वार्ड नंबर 16 से इकरार, वार्ड नंबर 21 से हरिश्चंद्र और वार्ड नंबर 22 से भाजपा के अनिल कुमार पहली बार शहर की सरकार के हिस्सेदार बने हैं । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए चुनाव जीतने वाली महिलाओं में वार्ड नंबर तीन से मनोज कुमारी, वार्ड नंबर 4 से पिंकी, वार्ड नंबर 7 से नीरू शर्मा, वार्ड नंबर 9 से उषा देवी, वार्ड नंबर 10 से पिंकी, वार्ड नंबर 12 से रेखा, वार्ड नंबर 15 से बेगम गुलनाज, वार्ड नंबर 19 से सुमन और वार्ड नंबर 20 से आरती यादव के नाम शामिल है।

पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में ऐसे सदस्य भी चुने गए हैं, जो कि पहले नगर पालिका के या फिर गांव की सरकार के सदस्य अथवा मुखिया रह चुके हैं। इनमें मुख्य रूप से पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 7 से नीरू शर्मा, वार्ड नंबर 6 से रामपुर गांव के पूर्व सरपंच अमित शर्मा, वार्ड नंबर 14 से पटौदी पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन राधेश्याम मक्कड़, वार्ड नंबर 17 से पूर्व पार्षद मुनफेद अली, वार्ड नंबर 13 से पूर्व पार्षद मनोज कुमार, वीआईपी कहे जाने वाले वार्ड नंबर 8 से पूर्व मनोनीत पार्षद आनंद भूषण छोटे, वार्ड नंबर 18 से पटौदी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सहगल का नाम मुख्य रूप से शामिल है। इस प्रकार से देखा जाए तो पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में नए सदस्य अथवा चेहरे विकास की नई योजनाओं के साथ अपने-अपने वार्ड के लोगों की पैरवी करते दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading