Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

निवेश आकर्षित करने में जुटी पंजाब सरकार, मंत्री की अगुवाई में हैदराबाद पहुंचा आईएएस अधिकारियों का दल

25

निवेश आकर्षित करने में जुटी पंजाब सरकार, मंत्री की अगुवाई में हैदराबाद पहुंचा आईएएस अधिकारियों का दल

पंजाब में आईटी निवेश को आकर्षित करने के लिए शासन सुधार मंत्री ने टेक महिंद्रा, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन आदि जैसी प्रमुख आईटी कंपनियों के साथ विचार-विमर्श किया और उनको राज्य में अपनी इकाइयां स्थापित करने का न्योता दिया। उन्होंने पंजाब में उद्योग अनुकूल माहौल सृजन करने संबंधी पंजाब सरकार की अटल वचनबद्धता को दोहराया।
पंजाब में आईटी निवेश को आकर्षित करने और पुलिस को हाईटेक तकनीकों से लैस करने के उद्देश्य से अब पंजाब सरकार तेलंगाना की राह पर निकली है। मंत्री अमन अरोड़ा की अगुवाई में सीनियर आईएएस अधिकारियों के एक दल ने हैदराबाद का दौरा किया। वहां पर उन्होंने तेलंगाना की कुशल सेवा डिलीवरी प्रणालियों को समझने के लिए सिटीजन सर्विस डिलीवरी सेंटर मीसेवा का जायजा लिया। साथ ही तेलंगाना राज्य की आईटी पहलकदमियों, उभरती तकनीकों, डाटा सेंटर के संचालन और एआई/एमएल/ब्लॉक चेन, बिग डाटा को लागू करने और उनके व्यावहारिक अमलों को बारीकी से समझा। वहीं, उन्होंने आईटी कंपनियों को पंजाब में निवेश का न्योता दिया है।
पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर का किया दौरा
टीम ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। वहां उन्होंने देखा कि कैसे हैदराबाद पुलिस नागरिकों के जीवन को सुचारू बनाने के साथ-साथ कानून और व्यवस्था बरकरार रखने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करती है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading