Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मेयर की अध्यक्षता में आयोजित हुई निगम की साधारण बैठक

4

मेयर की अध्यक्षता में आयोजित हुई निगम की साधारण बैठक
– करीब 29 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मिली सदन की मंजूरी
– प्रत्येक गांव में खोले जाएं सीएफसी सेंटर
– प्रत्येक पार्षद को दो स्टाफ देने के लिए चण्डीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा प्रस्ताव
– गांवों में लाल डोरा क्षेत्र बढ़ाने के लिए मुख्यालय से मांगी जाएगी अनुमति
– सभी वार्डों में सीवर,पानी और स्ट्रीट लाइटों के काम करवाने के लिए बनी सहमति

Reporter Yogesh Jangar

मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम सदन की साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदन की अनुमति से करीब 29 करोड़ रुपये के विकास कार्यों पर सहमति मिली। इसके अलावा 11 मुद्दों पर भी निगम ने सहमति दर्ज करवाई। निगम के प्रत्येक गांवों में सीएफसी सेंटर खोलने, लाल डोर क्षेत्र बढ़ाने पार्षदों के काम में सहयोग के लिए एक कम्प्युटर आॅपरेटर और चपरासी देने वाले प्रस्ताव को भी मुख्यालय से अनुमति के लिए भेजा जाएगा। साथ ही पार्षदों ने मानेसर निगम क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए सदन में प्रस्ताव रखा।
मेयर की अध्यक्षता में आयोजित सदन की साधारण बैठक में कुल 15 मुद्दें रखे गए थे। इनमें से 11 को सदन की अनुमति मिल गई। इनमें मुख्यतः एचकेआरएन के माध्यम से पार्षदों के लिए दो स्टाफ, निगम क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सीएफसी सेंटर खोलने, गांव शिकोहपुर और कुकड़ौला में सब हेल्थ सेंटर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जमीन देने, निगम क्षेत्र के गांव ढ़ाणा, बांस हरिया और बांस कुसला में तीन काॅलोनियों को नियमित करवाने, नगर निगम के कार्यालय के किराए की अवधि को एक साल के लिए बढ़ाने, डोर टू डोर कूड़ा उठाने, सड़क की सफाई आदि मुद्दों पर सदन ने हामी भरी। इसके अलावा डिवीजन 1 के गांव बांस कुसला, बांस हरिया और ढ़ाणा में पीने के पानी की लाइन डालने, सीवर की सफाई के लिए मशीन हायर करना, जमीन की निशानदेही करने के लिए डीजीपीएस मशीन हायर करना, टयूबवैल के रख-रखाव के लिए टेंडर करना,  गांव ढ़ोरका में सीवर, पानी की लाइन डालने, गांव वजीरपुर में पानी की लाइन डालने के अलावा गांव बार गुर्जर में भी पीने के पानी की सप्लाई के लिए नई लाइन डालने के मुद्दों पर सदन ने प्रस्ताव पास किया। इसी तरह डिवीजन 2 के गांव खोह, कासन और मानेसर में पानी की सप्लाई के लिए आईएमटी सेक्टर-8 से कासन गांव तक पानी की लाइन डालने, गांव कुकड़ौला के शहीद पार्क से पशु अस्पताल तक सीवर और पानी की लाइन डालने, गांव मानेसर में आरबीएस स्कूल से बंगाली मार्केट तक आरसीसी की स्ट्राॅम वाटर ड्रेन बनाने, गांव मानेसर से खोह रोड़ तक सीवर, पानी की लाइन डालने, गांव नैनवाल में नाले का निर्माण, गांव सिकंदरपुर बढ़ा में सीवर, पानी की लाइन डालने और स्ट्रीट लाइटों के लिए 200 सीसीएमएस पैनल खरीदने की मंजूरी नगर निगम सदन ने दी।
इस दौरान मेयर डाॅ इंद्रजीत कौर यादव ने कहा कि निगम क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए निगम अधिकारी सख्त कार्रवाई अमल में लाएं। निगम क्षेत्र में अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाया जाए। नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट वेंडिंग का काम कर रही एजेंसी का टेंडर कैंसिल करने के लिए भी निगम के सदन ने हामी भरी। आयुक्त आयुष सिन्हा ने बैठक के दौरान कहा कि सदन से मंजूरी मिलने के बाद निगम क्षेत्र में घरों से कूड़ा उठाने, रोड की सफाई करने के लिए टेंडर मुख्यालय भेजा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाया जाएगा। वार्ड कमेटी की तर्ज पर वार्ड में सेनिटेशन टीम बनाई जाएगी। जिसमें पार्षद सहित गांव के दो अन्य लोग, निगम के सफाई निरीक्षक और वरिष्ठ सफाई निरीक्षक को शामिल किया जाएगा। मार्केट और निगम क्षेत्र में अन्य जगहों पर कूड़ा डालने के लिए डस्टबीन खरीदें जाएंगें। सेक्टर-8 डंपिंग स्टेशन को बाहर से कवर किया जाएगा। कूड़ा लाने और ले जाने के लिए एक ही गेट होगा। सीवर की सफाई के लिए जेटिंग मशीन की खरीद और कूड़ा उठाने के लिए जेसीबी की संख्या बढ़ाने के आदेश आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं से सदन को अवगत करवाया।  
इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, निगम सचिव विनोद नेहरा, डीटीपी राजेंद्र शर्मा, एक्सईएन मंदीप धनखड़, निजेश कुमार, वार्ड 1 के पार्षद जगमिंदर, वार्ड 2 की पार्षद रीमा चैहान, वार्ड 3 की पार्षद रूचि कौशिक, वार्ड 4 के पार्षद रिपू शर्मा, वार्ड 5 के पार्षद दिनेश यादव, वार्ड 6 के पार्षद बाल किशन, वार्ड 7 के पार्षद कंवर पाल, वार्ड 8 के पार्षद भूपेंद्र, वार्ड 9 की पार्षद ज्योति वर्मा, वार्ड 10 के पार्षद राम प्रकाश, वार्ड 11 से पार्षद मनोज कुमार, वार्ड 12 से पार्षद प्रवीन कुमार, वार्ड 13 से पार्षद रविंद्र, वार्ड 14 की पार्षद संगीता यादव, वार्ड 15 की पार्षद पिंकी, वार्ड 16 के पार्षद दया राम, वार्ड 17 की पार्षद सुमन कुमारी, वार्ड 18 की पार्षद प्रवेश यादव, वार्ड 19 के पार्षद रवि कुमार और वार्ड 20 के पार्षद प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोेग मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading