25 मार्च को बाबा हरदेवा पर एक लाख रुपए का दंगल
25 मार्च को बाबा हरदेवा पर एक लाख रुपए का दंगल
फाग वाले दिन प्रतिवर्ष पहुंचते हैं देश भर के विख्यात पहलवान
दंगल की दूसरी और तीसरी कुश्ती 51 तथा 21000 रुपए की
दंगल में आने वाली महिला पहलवानों की भी कुश्ती कराई जाएगी
फतह सिंह उजाला जाटोली 18 मार्च । पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद के जाटोली इलाके में स्थापित बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में फाग वाले दिन 25 मार्च को विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा।
दंगल आयोजन कमेटी के प्रवक्ता ने बताया प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में ही पुरुष एवं महिला पहलवानों के दंगल अथवा कुश्ती करवाई जाएगी । इस दंगल में देश भर के विख्यात पहलवान अपने-अपने दांव का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंदी पहलवान को पराजित करने के लिए पहुंचते हैं । प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया 25 मार्च फाग वाले दिन आयोजित किए जाने वाले बाबा हरदेवा दंगल में पहला इनाम अथवा पहली कुश्ती 100000 की कराई जाएगी। बराबर रहने पर पहलवानों को पुरस्कार राशि से वंचित भी रहना पड़ सकता है । लेकिन अंतिम फैसला दंगल आयोजन कमेटी का ही होगा । इसी प्रकार से दंगल की दूसरी सबसे बड़ी कुश्ती 51000 और तीसरी सबसे बड़ी कुश्ती 21000 की कराई जाएगी।
इसी कड़ी में 11000 रुपए से लेकर 500 तक की कुश्ती भी दंगल आयोजन कमेटी के द्वारा करवाई जाने का फैसला किया गया है । इस प्रकार की कुश्ती करवाने का मुख्य उद्देश्य पहलवानों को अखाड़े के रूप में मंच उपलब्ध करवाना और युवा और उभरते हुए पहलवानों को प्रोत्साहित किया जाना है । इस भव्य और विशाल को लेकर अभी से ही कुश्ती प्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।
Comments are closed.