नोएडा में दर्दनाक मामला कबड्डी खेलने के बाद तालाब में नहाने गया युवक, 14 घंटे बाद घर वापस आई लाश –
टर नोएडा में दर्दनाक मामला : कबड्डी खेलने के बाद तालाब में नहाने गया युवक, 14 घंटे बाद घर वापस आई लाश –
ग्रेटर नोएडा : कबड्डी खेलने के बाद एक 18 साल का युवक तालाब में नहाने के लिए गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। तालाब की दलदल में फंसकर युवक की मौत हो गई है। घटना गुरुवार रात की है, लेकिन अब 14 घंटे बाद शुक्रवार की सुबह युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस टीम मौके पर है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
खेड़ी गांव का मामला
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ी गांव में रहने वाला 18 साल का प्रशांत गुरुवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ कबड्डी खेलने के लिए गया था। कबड्डी खेलने के बाद प्रशांत गांव में मंदिर के पास बने तालाब में नहाने के लिए चला गया। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब में नहाते समय प्रशांत का पर दलदल में फस गया। उसके दोस्त मौके पर मौजूद थे, लेकिन बचाने में कामयाब नहीं हो पाए।
गांव में मातम छा गया
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस और गोताखोरों को दी गई। देर रात तक गोताखोरों ने तालाब में जांच अभियान चलाया, लेकिन प्रशांत का कुछ पता नहीं चल पाया। अब शुक्रवार की सुबह प्रशांत का शव तालाब में मिला है। जिसके बाद गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने प्रशांत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.