अटल टिंकर फैस्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं हुए शामिल
अटल टिंकर फैस्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं हुए शामिल
आरआरजे डी ए वी पब्लिक स्कूल हेलीमंडी में दो दिवसीय आयोजन
ऑटोमैटिक वॉटर टैप, कारपार्किंग अलार्म, सेक्योरिटी अलार्म जैसे माडल
फतह सिंह उजाला
पटौदी। राव राम जीवन सिंह डी ए वी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अटल टिंकर फैस्ट 2022 का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के विद्यालयों की 8 टीमों और मेजबान विद्यालय की दो टीमों ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस विद्यार्थियों को सरकार नीति आयोग के कार्यकर्ता अमनदीप पंवार और अटल टिंकरिंग सह आयोजक आकाश द्वारा विद्यार्थियों को समस्या के समाधान और परियोजना निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया गया । द्वितीय दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा प्रशिक्षण के आधार पर अनेक परियोजनाओं को क्रियान्वित किया गया, जिनमे से कुछ के नाम हैं ऑटोमैटिक वॉटर टैप, कार पार्किंग अलार्म, सेक्योरिटी अलार्म,लाइन फॉलोवर बोट, ब्लूटूथ कंट्रोल कार,ऑटोमैटिक नाईट बल्ब, अल्कोहल डिटेक्टर,मोशन ऐक्टिवेटिड अलार्म आदि ।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि संजय प्रकाश कौशिक हरियाणा राज्य अटल टिंकरिंग प्रशिक्षक व संयोजक और श्रीमती चारु मैनी प्रधानाचार्या डी ए वी सेक्टर 49 रहे। गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा निर्मित परियोजनाओं की खूब सराहना की और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा कौशिक,सहायक अध्यापिका श्रीमती ममता शर्मा को विद्यार्थियों द्वारा किये गए उत्तम कार्यों हेतु बधाई दी गई।
Comments are closed.