सुखबीर प्रजापत के घर 22 वर्ष के बाद हुआ कन्या का जन्म
सुखबीर प्रजापत के घर 22 वर्ष के बाद हुआ कन्या का जन्म
फरुखनगर थाना प्रभारी अनिल और पूर्व पार्षद नीरू शर्मा ने दी बधाई
पोती के जन्म पर दादी पुष्पा प्रजापति ने गली मोहल्ले में मिठाई बटावाई
बेटे के समान ही नवजात कन्या का किया गया कुआं पूजन समारोह आयोजित
फतह सिंह उजाला पटौदी 13 फरवरी । सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओ मुहिम बेटियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। एक समय ऐसा भी था जब बेटी या बेटों के बीच में समानता नहीं थी । उन्हे समानता का अधिकार पाने के लिए संर्घष करना पडता था। लेकिन सरकार की बेटियों के उत्थान के लिए चलाई गई योजनाओं का ही परिणाम है कि बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के बराबर सम्मान अर्जित करके देश व समाज का नाम रोशन करने में सबसे आगे है। यह बात थाना फर्रूखनगर के एसएचओ इंस्पैकटर अनिल पहलवान व पूर्व नगर पार्षद नीरू शर्मा आज वार्ड 13 फर्रुखनगर में आयोजित नवजात बेटी ताव्या के जन्म पर आयोजित का कुआं पूजन समारोह में मां व बेटी का सम्मान करने के उपरांत कहीं।
उन्होंने कहा कि गौरव पुत्र सुखबीर प्रजापति नवजात बेटी ताव्या का कुआं पूजन करके बेटी को समानता का अधिकार देकर समाज को आईना दिखाया है। इसके लिए यह परिवार बधाई का पात्र है। गौरव ने बताया कि उसकी पत्नी शीतल ने 06 जनवरी 2024 को बेटी ताव्या ने जन्म दिया, उनकी यह पहली संतान है। उनके परिवार में करीब 22 वर्ष बाद बेटी ताव्या ने जन्म लिया है। पोती के जन्म पर दादी पुष्पा प्रजापति फूली नहीं समाई और गली मोहल्ले में मिठाई बटावाई और पोती का पूरी शान ओ शोकत से कुआं पूजन करके बेटे की भांति सारी रस्म निभाई और भोज का आयोजन करके डीजे की धून पर कुंआ पूजन किया है। इस मौके पर सब इंस्पैक्टर विकास कुमार, कैलाश चंद शर्मा, समाजसेविका रेखा यादव, सुनीता, सुमित्रा सैनी, राशि, कांता, सरोज देवी, आरती, मीनू अशोक कुमार रोहिल्ला आदि मौजूद थे।
Comments are closed.