Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शहीदी दिवस से पहले राव इंद्रजीत के द्वारा कई करोेड़ की सौगात

43

शहीदी दिवस से पहले राव इंद्रजीत के द्वारा कई करोेड़ की सौगात

फर्रुखनगर, पटौदी , सोहना, हेलीमंडी, मानेसर नगरनिगम में होंगे विकास

थ्वकास को गति के लिए 7 करोड 35 लाख 50 हजार रुपए की अनुशंसा

फर्रुखनगर शहर व गांवों के लिए 1 करोड़ 53 लाख 50 हजार रुपए

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 23 सिंतबर शहदी दिवस से पहले सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने विकास कार्यो के लिए ककई करोड़ रूपए की सौगात की घोषणा की है। केंद्र में मोदी नेतृत्व की सरकार-2 बनने तथा कोरोना प्रकोेप के किसी हद तक शोेत होेने के बीच में अपने राजनीतिक गढ़ पटौदी हलके के विभिन्न इलाकों के वास्ते पहली बार राव इंद्रजीत ने 7 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो के लिए धन उपलब्ध कराने का एलान किया है। हालांकि इस बार स्वतंत्रता सेनानी शहीद राव तुलाराम का शहीदी दिवस रेवाड़ी या पटौदी से अलग हटकर जाट बहुुल राजनीति का केंद्र रहे झज्जर जिला के पटौदा गांव में 23 सिंतंबर को मनाया जाना तय किया गया है।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने डी प्लान जिला योजना के अंर्तगत अपने संसदीय क्षेत्र के फर्रुखनगर, पटौदी , सोहना, हेलीमंडी, मानेसर नगरनिगम के अंर्तगत विकास कार्यों को गति देने के लिए करीब 7 करोड 35 लाख 50 हजार रुपए राशि की अनुशंसा की है। जिसमें  फर्रुखनगर शहर व ब्लॉक के गांवों के विकास के लिए 1 करोड़ 53 लाख 50 हजार रुपए की अनुशंसा की और अतिरिक्त उपायुक्त, उपायुक्त गुरुग्राम के नाम पत्र भेजा है। विकास कार्यो के लिए धनराशी उपलब्ध ककराने पर क्षेत्र के लोगों ने राव इंद्रजीत सिंह आभार व्यक्त किया है।

यह जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि राव साहब द्वारा फर्रुखनगर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय फर्रुखनगर में तीन कमरे बनाने के लिए 7 लाख रुपए, वार्ड नंबर एक फर्रुखनगर में प्रजापति कुम्हार चैपाल के निर्माण के लिए 9 लाख रुपए, वार्ड 6 में मिनी बाईपास पर शमशान घाट की चार दीवारी व फर्श के कार्य के लिए 7 लाख रुपए, मिनी बाईपास से दौलतराम सैनी के मकान तक रास्ते निर्माण के लिए 5 लाख रुपए,  राम अवतार के मकान से जितेंद्र सैनी पार्षद के मकान तक रास्ता निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए, वार्ड दो हरीजन चैपाल की चार दीवारी . फर्श के कार्य के लिए 9 लाख 90 हजार रुपए के अलावा गांव शेखूपुर माजरी में शासकीय व्यामशाला में ओपन जीम के लिए 5 लाख रुपए, बाबा मंशा जोहड की चार दीवारी के लिए 6 लाख रुपए, अलीमुद्दीनपुर में ढाणी महचाना की नहर से गांव के जोहड तक पाईप लाइन बिछाने के लिए 9 लाख 90 हजार रुपए, खंडेवला में प्रजापति चैपाल निर्माण के लिए 6 लाख रुपए, जनौला में बिरेंद्र पुत्र सुमेर सिंह के घर से सुभाष पुत्र दौलत राम के घर तक रास्ता निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, फरीदपुर गांव के सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए 6 लाख रुपए की घोेषणा की है।

ठसके साथ ही उन्होंने डाबोदा के स्कूल की चार दीवारी के लिए 6 लाख रुपए, सांपका गांव के सामुदायिक केंद्र भवन निर्माण के लिए 6 लाख रुपए, मांकडौला गांव के शमशान की चारदीवारी के लिए 5 लाख रुपए, जुडौला गांव में यादव चैपाल निर्माण के लिए 8 लाख रुपए, जाटौला गांव में एससी वाटर सप्लाई से माता मढी तक रास्ता निर्माण के लिए 2 लाख 25 हजार रुपए, गांव मौकलवास में वाल्मीकि चैपाल निर्माण के लिए 6 लाख रुपए, गांव हाजीपुर में वाल्मीकि चैपाल की चारदीवारी  निर्माण के लिए 9 लाख 90 हजार रुपए, खेडा गांव में हरीजन चैपाल की चार दीवारी व फर्श निर्माण के लिए 6 लाख रुपए, गांव पालडी में नहर से बीपीएल जोहड तक पाईप लाईन बिछाने के लिए 8 लाख रुपए, गांव जराऊ सुंदरपुर में नहर से आश्रम तक जर्जर पानी की पुरानी लाईन को हटा कर नई दबाने के लिए 8 लाख रुपए, कारौला गांव में पानी की टंकी निर्माण के लिए 2 लाख रुपए , गांव जोडी खुर्द के शमशान घाट में शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, गांव इकबालपुर में जोहड की चार दीवारी के लिए 5 लाख रुपए, सैदपुर गांव में पंचपीर वाला जोहड की चार दीवारी के लिए  5 लाख रुपए की राशि जिला योजना के तहत अनुशंसा की है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading