23 वर्षीय युवती मिताली की अपहरण के बाद की हत्या, प्लास्टिक शीट में लिपटा मिला शव
पंजाब पुलिस ने राजपुरा के पास प्लास्टिक शीट में लिपटी एक 23 वर्षीय युवती का शव मिलने के बाद चार युवकों पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतका की पहचान मिताली (निवासी बादल कॉलोनी, जीरकपुर) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात शव पर चोटों के निशान मिले, जिसके बाद मृतका के पिता सोहन लाल ने जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
चार युवक हत्या के आरोप में नामजद
पुलिस ने सुल्तान मोहम्मद, राज, अमनदीप और रोहित कुमार को आरोपी बनाया है। सोहन लाल ने शिकायत में आरोप लगाया कि सुल्तान लंबे समय से उसकी बेटी को परेशान कर रहा था और 7 मार्च को जबरदस्ती कार में ले जाकर उसकी हत्या की साजिश रची।