केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के एक दिन बाद दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, LG निशाने पर
केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ के एक दिन बाद दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, LG निशाने पर
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र आज बुलाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आबकारी नीति मामले में पूछताछ के एक दिन बाद एक दिन के इस विशेष सत्र को बुलाया गया है. इस सत्र के आरंभ में आप विधायक संजीव झा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मीडिया में खबर आ रही है कि उपराज्यपाल कह रहे हैं सदन का सत्र नहीं बुलाया जा सकता. जब उपराज्यपाल ऐसी उलजलूल बातें करते हैं यह व्यक्ति की बात नहीं है एक संवैधानिक पद है और संवैधानिक पद की गरिमा होती है.
उन्होंने कहा कि इससे संवैधानिक संस्था का एक तरह से मजाक बनता है. दिल्ली का मजाक बनता है. संजीव झा ने कहा कि वे इस बात को मानते हैं कि एलजी साहब को दिल्ली की समझ नहीं है, हालांकि एलजी ऐसे व्यक्ति को बनना चाहिए जो दिल्ली को जानता हो. उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि उपराज्यपाल को संविधान की,लोकतांत्रिक मूल्यों की जानकारी हो जो वर्तमान उपराज्यपाल को नहीं है. उपराज्यपाल सदन को सीधा कोई संदेश दे ही नहीं सकते.
Comments are closed.