सपा को जोरदार झटका, छह उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया तो तीन का हुआ खारिज, एक प्रत्याशी पार्टी से निष्कासित
विधान परिषद चुनाव : सपा को जोरदार झटका, छह उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया तो तीन का हुआ खारिज, एक प्रत्याशी पार्टी से निष्कासित
विधान परिषद प्राधिकारी क्षेत्र चुनाव में सपा को जोरदार झटका लगा है। चुनाव लड़ने से पहले ही छह उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया है तो तीन का खारिज हो गया है। इसमें एक राष्ट्रीय लोकदल और एक सपा उम्मीदवार ने बाकायदे भाजपा का दामन थाम लिया है। अब पार्टी शीर्ष नेतृत्व पर्चा वापस लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गया है। मिर्जापुर- सोनभद्र के उम्मीदवार रमेश सिंह सहित दो को पार्टी के निष्काषित कर दिया गया है। पार्टी उम्मीदवारों के पर्चा वापस लेने से उन्हें प्रत्याशी घोषित करने वाली टीम पर भी सवाल उठ रहे हैं।समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र की 36 सीट में 34 पर उम्मीदवार उतारे। दो सीट राष्ट्रीय लोकदल को दी। सपा सरकार के कार्यकाल में हुए चुनाव के दौरान इन 36 सीट में 33 पर सपा ने कब्जा जमाया था। लेकिन हालात बदले तो विधान सभा चुनाव से ठीक पहले सात एमएलसी भाजपा में चले गए। बाकी बचे 26 में 15 ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया, जबकि 11 ने दोबारा मैदान में उतरने का एलान किया।निवर्तमान एमएलसी के चुनाव लड़ने से मना करते ही पार्टी के अंदरखाने में हलचल मच गई। कई तरह के सवाल भी उठे।
Comments are closed.