Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

Lockdown… इस बार Corona से नहीं, ऐसे हालात पर सख्त है Supreme Court

15

Lockdown… इस बार Corona से नहीं, ऐसे हालात पर सख्त है Supreme Court

एक बार अब फिर Lockdown की बात उठ खड़ी है लेकिन अबकी बार Lockdown लगाने की सोच के पीछे कोरोना का कारण नहीं है| दरअसल, बीते कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर बेहद ज्यादा खराब हो गया है| प्रदूषित धुंध दिल्ली में छाई हुई है| इससे दिल्ली के लोगों के लिए बेहद परेशानी खड़ी हो गई है, खासकर जो बीमार हैं और सांस के मरीज हैं| दिल्ली के LNJP अस्पताल के MD डॉ. सुरेश कुमार का कहना है कि वायु गुणवत्ता का इसकदर ख़राब होना बड़ी चिंता का विषय है। इससे बुजुर्गों, स्कूल जाने वाले बच्चे, वे मरीज़ जिन्हें सांस की तक़लीफ है या वे मरीज़ जिन्हें पहले कोविड हो चुका है, उनकी समस्या बढ़ गई है। इन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है| अस्पताल में ऐसे मरीज़ों में बढ़ोतरी हुई है।
अब सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई …
इधर, शनिवार को इसी स्थिति से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है| सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकार की स्थिति पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों पर सख्त रुख अपनाया है| सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में पूछा है कि  प्रदूषण कम कर वायु गुणवत्ता को बेहतर किया जा सके| इसके लिए क्या किया गया है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसे सोमवार की अगली सुनवाई में पूरी रिपोर्ट दी जाए कि इस स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठाये गए हैं और उठाये जा रहे हैं|

तत्काल इस खराब स्थिति को खत्म करने की ओर बढ़ें….

सुप्रीम कोर्ट ने बरहाल कुछ भी हो पर इस खराब स्थिति को खत्म करने की ओर तत्काल बढ़ें| दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर आने वाले समय में और ज्यादा बिगड़े, इससे पहले आपातकालीन निर्णय लें। ताकि लोग बेहतर महसूस कर सकें| सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए दो दिनों के लॉकडाउन पर भी विचार किया जा सकता है या कुछ और|

सिर्फ पराली जलाने से ऐसा नहीं हुआ ….

इस बीच SC से यह भी कहा कि पराली समस्या का हिस्सा हो सकती है लेकिन एकमात्र कारण नहीं है| वाहनों, पटाखों, उद्योगों वाला प्रदूषण भी इस समस्या का हिस्सा है| सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब किसानों को कोसना एक फैशन बन गया है| पराली के मुद्दे पर SC ने आगे कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए कदम क्या उठाया गया है| इसके लिए क्या किया गया है किसान पराली क्यों जला रहे हैं| कहा जाता है कि पराली के निदान के लिए मशीनें उपलब्ध हैं लेकिन ये किस काम आ रही हैं|

बच्चे खराब वायु की चपेट में दिल्ली सरकार क्या कर रही….

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा पटाखों पर बैन था, उसका क्या हुआ? दिल्ली सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपने राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल खोल दिए हैं और अब बच्चे प्रदूषण के संपर्क में हैं। यह केंद्र का नहीं बल्कि आपका अधिकार क्षेत्र है। उस मोर्चे पर आपकी की तरफ से क्या हो रहा है?

केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक….

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आज आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव हिस्सा लेंगे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading