हरियाणा दिवस राज्य की एकता, मेहनत ,साहस और गौरव का प्रतीक- प्रिंसिपल डॉ उषा
कॉलेज स्टूडेंट्स को स्वाभिमान और अनुशासन की शपथ दिलवाई
हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर गवर्नमेंट कॉलेज जटौली में कार्यक्रम आयोजित
राज्य की उन्नति ,स्वच्छता और सामाजिक एकता को सशक्त करने की शपथ ली
फतह सिंह उजाला
पटौदी। हरियाणा दिवस समारोह-राजकीय महाविद्यालय पटौदी राजकीय महाविद्यालय पटौदी में शुक्रवार को हरियाणा दिवस बड़े ही साहस एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राचार्य डॉक्टर उषा यादव के नेतृत्व में डॉक्टर ज्योति (गणित विभाग) ने किया गया।
इस आयोजन के अंतर्गत हरियाणा लोक नृत्य स्लोगन मेकिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया । प्राचार्या डॉक्टर उषा यादव ने विद्यार्थियों को हरियाणा राज्य की एकता ,परिश्रम, स्वाभिमान एवं अनुशासन को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को हरियाणा के गौरव परंपराओं, किसान ,सैनिकों और खिलाड़ियों के योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से राज्य की उन्नति ,स्वच्छता और सामाजिक एकता को सशक्त करने की शपथ ली।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डॉक्टर उषा यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा दिवस हमारे राज्य की एकता, मेहनत ,साहस और गौरव का प्रतीक है । हमें इस दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने राज्य और देश के विकास में ईमानदारी निष्ठा और परिश्रम से योगदान देंगे। इसके साथ प्राचार्य ने विभिन्न गतिविधियों के विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।
