100 मीटर दौड़ में माही, दिव्यांशी, विकास, नितेश और भविष्य बने विजेता
जमालपुर स्पोर्ट्स अकादमी में खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित
12 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के लड़के और लड़कियों के लिए प्रतियोगिताएं हुई
लड़कियों की 1600 मीटर दौड़ में राखी, निधि और दिव्यांशी विजेता बने
1600 मीटर दौड़ लड़कों में धावक मनोज, आदेश, और रवि ने बाजी मारी
यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निशुल्क विजेताओं को मेडल और नगद राशि पुरस्कार
फतह सिंह उजाला
पटौदी / जमालपुर। युवा वर्ग को मोबाइल की लत और नशे से दूर रखना ही मुख्य लक्ष्य है । इसका एकमात्र विकल्प और उपाय युवा वर्ग को सुबह के समय खेल के मैदान में व्यस्त रखा जाना चाहिए। अभिभावक और प्रशिक्षक बच्चों की रुचि के मुताबिक उनका खेल के लिए प्रोत्साहित करें स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज और सुरक्षित राष्ट्र के लिए स्वस्थ और अनुशासित युवा वर्ग जरूरी है। खेल से स्वास्थ्य और अनुशासन दोनों ही जीवन में प्राप्त होते हैं। इसी लक्ष्य को रखकर जमालपुर स्पोर्ट्स अकादमी में डॉ ईश्वर यादव के जन्म दिवस के उपलक्ष पर खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया । खेल महाकुंभ में 12 वर्ष से 17 वर्ष आयु वर्ग के बीच लड़के और लड़कियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस खेल महाकुंभ के आयोजकों में मुख्य रूप से शामिल अनूप बोहरा, जितेंद्र फौजी, कैप्टन पोप सिंह, डॉक्टर ईश्वर यादव ने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी को आयोजकों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस खेल महाकुंभ की मुख्य आकर्षण दौड़ 12 वर्ष से 17 वर्ष के बीच लड़के लड़कियों की 100 मीटर की दौड़ रही। इस दूरी की 14 वर्ष तक की प्रतिभागियों में दिव्यांशी, मानवीय और साक्षी विजेता रही है। इसी प्रकार से 17 वर्ष तक प्रतिभागियों में माही साक्षी और पायल विजेता रही है। लड़कों के लिए 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 12 वर्ष तक के धावक में विकास, दीपेश, रचित विजेता रहे । 14 वर्ष तक नितेश, विकास और लखन विजेता में शामिल हैं। 17 वर्ष तक के धावक में विजेताओं में भविष्य, आदेश और सौरव ने जीत अपने नाम दर्ज की । इसी प्रकार से लड़कों की ओपन 400 मीटर दौड़ में विनीत , शादाब पहले और दूसरे तथा मनोज और रवि तीसरे स्थान पर रहे हैं। लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में राखी, माही और दिव्यांशी विजेता रही है। इस खेल महाकुंभ में शामिल होने के लिए पटौदी क्षेत्र से ही करीब एक दर्जन गांवों के युवा खिलाड़ी सुबह 7:00 बजे ही जमालपुर स्पोर्ट्स अकैडमी खेल परिसर में पहुंच गए। प्रतिभागियों का उत्साह ,उमंग और जोश अपने चरम पर दिखाई दिया।
लड़कियों के लिए 1600 मीटर ओपन दौड़ में राखी, निधि और दिव्यांशी विजेता बनी । इसी प्रकार से लड़कों की 1600 मीटर दौड़ में मनोज ,आदेश और रवि विजेता रहे हैं । आयोजकों के द्वारा 1600 मीटर दौड़ में चौथे स्थान से 25 में स्थान तक के लड़का और लड़की प्रतिभागी दोनों को टी-शर्ट विशेष रूप से पुरस्कार में देकर प्रोत्साहित किया गया। लड़कों की लंबी कूद में नितेश, शादाब और लखन विजेता रहे हैं। इसी प्रकार से लड़कियों की लंबी कूद में माही, साक्षी और दिव्यांशी विजेता बनी है। 14 वर्ष तक लड़कों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खोड टीम, जमालपुर स्पोर्ट्स अकैडमी टीम और जीएमएस टीम पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रही है। 17 अगस्त तक इसी प्रतियोगिता में खोड नर्सरी टीम, खोड क्लब और जमालपुर स्पोर्ट्स अकादमी की टीम पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में लड़कियों के लिए विजेताओं में जीएमएस प्रथम, खोड द्वितीय और यूपीएस तीसरे स्थान पर रही है। 17 वर्ष तक लड़कियों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीएमएस पहले स्थान पर जमालपुर स्पोर्ट्स अकैडमी दूसरे स्थान पर तथा खोड नर्सरी तीसरे स्थान पर रही है।
जमालपुर स्पोर्ट्स अकादमी में खेल महाकुंभ के आयोजकों के द्वारा व्यक्तिगत रूप से श्रेय नहीं लेते हुए सफल आयोजन का श्रेय सभी प्रतिभागी युवा वर्ग बच्चों को दिया गया। आयोजकों के द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के आयोजन में किसी भी प्रकार की प्रतिभागियों से फीस नहीं ली जाती है। प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व घोषणा के मुताबिक अलग-अलग प्रतियोगिताओं में पहले से तीसरे स्थान तक 2100 से लेकर 300 तक नगद पुरस्कार तथा टी-शर्ट उपहार में देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद सभी प्रतिभागियों का आह्वान किया गया कि मोबाइल और नशे की लत से जितना अधिक बच के रहा जाए, उतना ही अच्छा है। भोजन में अपने घर में बने हुए खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता प्रदान करें। फास्ट फूड सेहत के लिए सबसे अधिक नुकसान दे और इनका साइड इफेक्ट भी होता है।
