शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा
बिलासपुर की तरफ से तेज गति से पटौदी की तरफ आती दिखी एक स्विफ्ट कार
पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा
पुलिस को गालियां और अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों पर रोब
फतह सिंह उजाला
पटौदी 25 अक्टूबर । गुरुवार 23 अक्टूबर को समय करीब 09:30 बजे पुलिस चौकी शहर पटौदी, की पुलिस टीम नाका ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार बिलासपुर की तरफ से तेज गति से पटौदी की तरफ आती दिखाई दी, जिसे जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का ईशारा किया।
पुलिस टीम द्वारा किए गए ईशारे को के उत्तर में कार चालक ने गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी व आवश्यक बल प्रयोग करके गाड़ी को रुकवाया तो वाहन चा
लक से शराब की तेज गंध आ रही थी तथा वह नशे की हालत में था। पुलिस टीम द्वारा उसे रुकवाने पर वह व्यक्ति पुलिस टीम को गालियां देने लगा और अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों पर रोब दिखाने लगा। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजबीर निवासी गांव तेलपुरी, थाना पटौदी, जिला गुरुग्राम बताया।उपरोक्त कार चालक द्वारा शराब का सेवन करके लापरवाही से ड्राइविंग करने, पुलिस टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने, सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने एवं जानबूझकर पुलिस टीम की नाका ड्यूटी में हस्तक्षेप करने पर आरोपी (उपरोक्त कार चालक) के खिलाफ पुलिस थाना पटौदी, में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।
