बाबा हरदेवा जाटोली ने अपने तपोबल से रोकी अंग्रेजी हुकूमत की ट्रेन
बाबा हरदेवा जाटोली ने अपने तपोबल से रोकी अंग्रेजी हुकूमत की ट्रेन
बाबा हरदेवा आश्रम सहित विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट का प्रसाद वितरित हुआ
आजीवन गौ सेवा और गाय के संरक्षण को समर्पित रहे बाबा हरदेवा
जब भी प्रिय गाय को आवाज लगाते वही गाए दूध देने के लिए पहुंचती
हरियाणा ही नहीं देश के विभिन्न राज्यों में बाबा हरदेवा के अनगिनत भक्त
फतह सिंह उजाला
जाटोली । आजीवन गौ सेवा को समर्पित रहे, गाय भक्त एवं गाए संरक्षक बाबा हरदेवा जाटोली के आश्रम परिसर में बुधवार को उनकी प्रतिमा पर अन्नकूट के प्रसाद का भोग अर्पित समर्पित कर श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इस विशेष धार्मिक आयोजन सार्वजनिक भंडारा के आयोजक स्वर्गीय सेठ महेंद्र सिंह गोयल के पुत्र कमल गोयल एवं अमित गोयल के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से प्रसाद बनाकर वितरित किया गया । इस मौके पर नगर खेड़ा के नाम से विख्यात बाबा हरदेवा को याद करते हुए तथा अपने पूर्वजों को नमन करते कमल गोयल ने बताया यह बाबा हरदेव का तपोबल कहा जाए या सेवा से प्रसन्न गाय माता की प्राप्त अदृश्य अलौकिक शक्तियां । अंग्रेजी हुकूमत के समय रेल ट्रैक बिछाए जाने के समय अंग्रेजी इंजीनियरों की जीद् की वजह से बाबा ने अपने तपोबल से ट्रेन को ही रोक दिया। हकीकत का पता लगने के बाद अंग्रेज इंजीनियर और विशेषज्ञों ने अपनी गलती और भूल को सुधार करते हुए मंदिर परिसर से अलग रेल ट्रैक रेवाड़ी की तरफ बिछाया । ऐसे एक नहीं अनेक चमत्कारिक और अलौकिक संस्करण आज भी लोगों की जुबान पर हैं और बड़े बुजुर्गों के द्वारा बताए जाते हैं ।
युवा समाजसेवी कमल गोयल ,भाई अमित गोयल और हेली मंडी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुरेश यादव ने बताया कि वर्ष में दो बार यहां बाबा हरदेवा आश्रम परिसर में विशाल भंडारा किया जाता है । किसी भी परिवार में कोई भी शुभ कार्य हो, बाबा हरदेवा से आशीर्वाद लेने को प्राथमिकता प्रदान की जाती है। सबसे बड़ा मुख्य आयोजन होली – दुल्हंदी के दिन बाबा हरदेवा मंदिर परिसर में विशाल दंगल के रूप में होता है। जहां देश भर के विख्यात पहलवान अपना मल्ल कौशल दिखाने के लिए पहुंचते हैं । उस दिन भी यहां आने वाले अनगिनत भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का विशेष आयोजन अथवा व्यवस्था होती है।
बुधवार को गोवर्धन पर्व के उपलक्ष पर अन्नकूट प्रसाद वितरण के लिए गौरी शंकर मंदिर टोडापुर में आयोजक अनुज सोनी और सहयोगियों के द्वारा सेवा की गई। इसी प्रकार से शिव कॉलोनी में शिव मंदिर में प्रख्यात समाजसेवी सुरेंद्र कपूर गर्ग और व्यापार मंडल हेली मंडी के पूर्व अध्यक्ष रमेश गर्ग सेठी के द्वारा यहां प्रसाद वितरण से पूर्व देवी देवताओं को भोग अर्पित समर्पित किया गया । उसके बाद सभी श्रद्धालुओं को श्रद्धा अनुसार अन्नकूट का प्रसाद उपलब्ध करवाया गया । शिव मंदिर पुरानी हेली मंडी अनाज मंडी में भी व्यापारी वर्ग और अन्य श्रद्धालुओं के द्वारा पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए विभिन्न प्रकार के भोज्य पदार्थ अन्नकूट प्रसाद के रूप में बनाकर बांके बिहारी की जय बांके बिहारी की जय लगाते हुए वितरित किया गया। यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की इच्छा और मनोकामना पूर्ति के लिए देव दरबार में विशेष रूप से पुजारी पंकज महेश काकू देवताओं का आशीर्वाद उपलब्ध करवाने के लिए सेवारत रहे । इसी प्रकार से श्री श्याम मंदिर टोडापुर में भी पारंपरिक तरीके से श्री श्याम बाल मित्र मंडल के द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार कर अन्नकूट का प्रसाद श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाया गया।
