ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन हुआ
साइबर सिटी में नीलांचल गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया
विधि भव्य कलश यात्रा के साथ गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना की
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। साइबर सिटी में इस साल जगह-जगह गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नीलांचल गणेश पूजा गुरुग्राम बलदेव नगर सेक्टर 7 में पंचवार्षिक पूजा धूमधाम से मनाई गई । जिसमें विधि भव्य कलश यात्रा के साथ गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की गई ।
जिसमें अतिथि के रूप में नवीन गोयल, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा के छोटे भाई कालू , ऊषा वर्मा संस्कृति जगराता और झांकी कार्यक्रम में भाग लेने वाले छोटे बड़े बच्चों का मनोबल बढ़ाया और पुरस्कार वितरण किए गए। इसी मोके पर बलदेव नगर, मनोहर नगर और ज्योति पार्क से काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे और सबके सहयोग से भंडारा हुआ उसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से गणेश जी का विसर्जन हुआ ,जिसमें नीलांचल गणेश पूजा इसमें अनगिनत श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया मुख्य कार्यकर्ता दिगंत प्रताप मलिक, हरेंद्र, प्रकाश, शिवांशु, अरुण, देव, प्रभाकर, पिंकू, निकू, मनोरंजन जी, पांचाल, विक्की, सोनू , संजय, जीतेंद्र, राजकुमार, विकास के सहयोग से गणेश पूजा संपन्न हुआ।
Comments are closed.