रेवाड़ी महिला एसएचओ व साथी पुलिस कर्मियों के हमलावर 3 गिरफ्तार
पुलिस टीम पर हमले की है घटना बुधवार पटोदी के गांव दौलताबाद कूणी की
आरोपी की तलाश में पूछताछ के लिए घर पहुंची पुलिस टीम पर किया हमला
हमलावरों की पहचान पवित्रा, रति देवी और लालवीर के रूप में हुई
रेवाड़ी पुलिस टीम की शिकायत पर पटोदी पुलिस थाना में मामला दर्ज
फतह सिंह उजाला
पटौदी 04 सितंबर । पटौदी क्षेत्र के गांव दौलताबाद कूणी में एक आरोपी की तलाश और उसकी पूछताछ के लिए पहुंची रेवाड़ी की महिला पुलिस एसएचओ व साथियों के साथ मारपीट करने तथा वर्दी पाडने का मामला जानकारी में आया है। इस संदर्भ में रेवाड़ी पुलिस की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पटौदी थाना में मामला दर्ज पर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बुधवार को पुलिस थाना पटौदी, टीम को एक सूचना गांव दौलताबाद कूणी में एसएचओ मॉडल टाऊन रेवाड़ी व पुलिस टीम के साथ लड़ाई-झगड़ा करके वर्दी फाड़ने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। पटौदी पुलिस को प्राप्त इस सूचना के बाद थाना पटौदी, की पुलिस टीम गांव दौलताबाद कूणी पहुंची, जहां महिला इंस्पेक्टर सीमा कुमारी, प्रबन्धक पुलिस थाना मॉडल टाऊन रेवाड़ी मिली और एक लिखित शिकायत पटौदी पुलिस टीम को दी।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के माडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा कुमारी के मुताबिक 18 जून 2025 को मॉडल टाउन थाने में अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पटौदी के गांव दौलताबाद कुणी निवासी जितेंद्र उर्फ इशु आरोपी है। आरोपी को पकड़ने के लिए वह सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सिपाही सतीश के साथ बुधवार को आरोपी जितेंद्र उर्फ इशु के घर पर पहुंचे। घर पर उनको इशु की मां रति देवी, भाई लालवीर उर्फ मोनू और मोनी की पत्नी पवित्रा मिले। वे आरोपी जितेंद्र के बारे में पूछताछ कर रही थी तो तीनों ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जहां जितेन्द्र उर्फ ईशु की मां रति देवी, भाई लालवीर व भाभी पवित्रा हाजिर मिली। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विषय में पूछताछ करने पर तीनों ने उनके साथ गाली-गलौच की और मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होनें एसएचओ थाना मॉडल टाऊन रेवाड़ी की वर्दी फाड़ दी। इन तीनों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना पटौदी में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना पटौदी, की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त घटना और हमला किया जाने की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों 1 पवित्रा, 2. रति देवी व 3. लालवीर तीनों निवासी गांव दौलताबाद कूणी, पटौदी से बुधवार को दौलताबाद कूणी, गुरुग्राम से काबू कर लिया गया।आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि जब पुलिस टीम जांच पड़ताल और पूछताछ के लिए आई तो पुलिस टीम को आता देख इन्होंने तैश में आकर पुलिस टीम पर हमला करके वारदात को अंजाम दिया था