ब्लैकमेलर वकील व 02 महिलाओं सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार
बलात्कार के झूठे मुकदमें में फंसाकर रुपए की मांग करने का आरोप लगाया
शिकायकर्ता के पिता के खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करवाया
वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया
आरोप मुकदमें को कैंसिल करवाने के बदले शिकायतकर्ता के पिता से 06 लाख 50 रुपए मांगे
आरोपी कुलदीप शुक्रवार व आरोपी कंचन और और आशा शनिवार को गिरफ्तार
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 31 अगस्त । सोमवार 18 अगस्त को एक महिला द्वारा दी गई लिखित शिकायत की जांच करने उपरान्त शिकायत में बताए गए तथ्य सही पाए जाने पर गुरुवार 28 अगस्त को पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के मामला दर्ज किया गया। संबंधित मामले में शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसके पिता को 02 महिलाओं व उनके एक साथी वकील द्वारा जून-2025 में झूठे बलात्कार के मुकदमें में फंसाया गया और उस रेप के मुकदमें को कैंसिल करवाने के बदले इसके पिता से 06 लाख 50 रुपए की मांग की गई।
गुरुग्राम जिला पुलिस प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान कंचन (उम्र 24 वर्ष) निवासी सैक्टर-27, रोहतक (हरियाणा), 2. आशा (उम्र-47 वर्ष) निवासी रत्न विहार (दिल्ली) व 3. कुलदीप (उम्र-40 वर्ष, पेशा वकील) निवासी भिवानी (हरियाणा)* के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी कुलदीप को शुक्रवार को व आरोपी कंचन व आशा को शनिवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपित महिला आशा (नारी निकेतन दिल्ली में काम करती है) ने ऐसे ही एक नम्बर पर एक मिसकॉल की, जो नम्बर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के पिता का था, कब शिकायतकर्ता के पिता ने मिसकॉल देखकर उक्त महिला आशा को कॉल को कॉल की और ये आपस मे बात करने लगे और आरोपित महिला आशा ने अभियोग में पीड़ित की जानकारी विभिन्न जानकारी एकत्रित कर ली। उसके बाद एक योजनानुसार उपरोक्त आरोपित महिला आशा द्वारा एकत्रित की जानकारी के आधार पर अपनी साथी आरोपित युवती कंचन उपरोक्त के साथ मिलकर शिकायकर्ता के पिता के खिलाफ बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करा दिया, फिर इन्होंने (दोनों आरोपित महिला) अपने साथी वकील आरोपी कुलदीप (गुरुग्राम कोर्ट में वकील) उपरोक्त के माध्यम से उस झूठे बलात्कार के मुकदमे को कैंसिल करवाने के बदले इस मामले में शिकायतकर्ता से 06 लाख 50 रुपए की मांग की।पुलिस टीम द्वारा आरोपी कुलदीप को शुक्रवार को व आरोपित कंचन व आशा को शनिवार को माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।