Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

राहुल फाजिलपुरिया के हमलावर व रोहित शौकीन की हत्यारे 05 वांछित मुठभेड़ में काबू

0 1

राहुल फाजिलपुरिया के हमलावर व रोहित शौकीन की हत्यारे 05 वांछित मुठभेड़ में काबू

गुरुग्राम की 3 अपराध शाखाओं और एसटीएफ गुरुग्राम की 1 टीम की सँयुक्त कार्यवाही 

मुठभेड़ में 04 को लगी गोली, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

कब्जा 04 पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, इनोवा कार मिली

घटनास्थल से पुलिस के द्वारा 18 खाली खोल भी कारतूस किए बरामद

 हमलावरों से लाखों के 02 विदेशी पिस्टल भी आरोपियों के कब्जा से बरामद

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम 27 अगस्त । मंगलवार 26 अगस्त  को इंस्पेक्टर आंनद कुमार इंचार्ज को नरेंद्र चौहान, इंचार्ज एसटीएफ शाखा से एक सूचना रोहित शौकीन की हत्या करने व राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामलों में वांछित अपराधी विनोद उर्फ पहलवान, पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, आशीष उर्फ आशु व गौतम उर्फ गोगी एक बिना नंबर प्लेट की इनोवा गाड़ी में बैठकर पटौदी रोड़ पर आने के विषय में  प्राप्त हुई। 

उपरोक्त सूचना के बारे में निरीक्षक आनंद कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-31 द्वारा निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-43, उप-निरीक्षक ललित कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम को बताया गया। जिस पर सभी पुलिस टीमें उपलब्ध सभी सुरक्षा उपकरणों के साथ उपरोक्त सूचना में बताए गए आरोपियों को काबू करने के लिए निश्चित किए गए स्थान पर पहुँची और  सभी टीमों ने एक सँयुक्त रेडिंग पुलिस टीम गठित करके वजीरपुर से पटौदी रोड़ की तरफ आरोपियों की तलाश में निकल दिए। एसटीएफ की टीम भी साथ आ गई। पुलिस टीमों ने  जिसके बाद एक वजीरपुर से पटौदी रोड़ पर जाकर पुलिस टीमों को उनके स्थानों पर तैनात करते हुए नाकाबंदी कि तो कुछ समय की प्रतीक्षा करने के बाद  एक नंबर प्लेट की इनोवा गाड़ी बड़ी तेज गति से वजीरपुर पटौदी रोड़ से आती दिखाई दी, जिसको पुलिस टीम द्वारा रिफ्लेक्टर व टॉर्च लाइट से रुकने के लिए इशारा किया, परन्तु वह गाड़ी नहीं रुकी तो पुलिस टीमों ने उस गाड़ी का पीछा किया। 

करीब 01 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी में  सवार बदमाशों ने एक फायर नरेन्द्र चौहान की टीम पर किया और गोली गाड़ी पर लगी। करीब 50- 60 मीटर बाद वह गाड़ी मूड गई क्योंकि आगे से उप-निरीक्षक ललित कुमार अपराध शाखा मानेसर की गाड़ी आ गई थी । उप निरीक्षक ललित कुमार द्वारा उपरोक्त गाड़ी के पीछे से टक्कर मारी। परंतु तब भी वह गाड़ी नहीं रुकी। लगभग 200 मीटर चलने के बाद उप-निरीक्षक ललित ने उपरोक्त गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी व पीछे से 02 हमारी गाड़ियां आकर उपरोक्त गाड़ी की घेराबंदी कर ली गाड़ी रुकते ही गाड़ी में सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में 01 गोली निरीक्षक आनंद व 01 गोली उप-निरीक्षक ललित की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। 

पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को चेतावनी देते हुए व हवाई फायर करके आत्मसमर्पण करने उपरान्त भी जब बदमाश फायरिंग करते रहे ।  पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गई । जिसमें 04 बदमाशों के पैरों में गोली लगी और पुलिस टीम द्वारा उन्हें उनके एक अन्य आरोपी सहित काबू कर लिया। जिन्होंने अपना नाम 1. शुभम उर्फ काला निवासी गांव जाजल, जिला सोनीपत (हरियाणा), 2. आशीष उर्फ आशु निवासी छतीरा बहादुरपुर, जिला सोनीपत (हरियाणा), 3. विनोद उर्फ पहलवान निवासी लोहा माजरा, जिला झज्जर (हरियाणा), 4. पदम उर्फ राजा निवासी गांव लोहा माजरा, जिला झज्जर (हरियाणा), 5. गौतम उर्फ गोगी निवासी गांव दीपालपुर, जिला सोनीपत (हरियाणा) बताया।

 उपरोक्त घायलों को पुलिस टीम द्वारा ईलाज के लिए सरकारी गाड़ी से सरकारी हॉस्पिटल सैक्टर-10, गुरुग्राम पहुंचाया गया। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए पुलिस की फिंगरप्रिंट, एफएसएल  , सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया, जहां घटनास्थल से  04 पिस्टल, 01 देशी कट्टा, 18 खाली खोल कारतूस, 06 जिंदा कारतूस व 01 इनोवा कार बरामद की गई। इस मुठभेड़ में कुल 19 राउंड फायर हुए, जिनमें से 11 राउंड उपरोक्त आरोपियों द्वारा तथा 08 राउंड पुलिस द्वारा फायर किए गए। उपरोक्त वांछित अपराधी योजनाबद्ध तरीके से एकत्रित होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जब पुलिस टीम द्वारा इन्हें काबू करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चलाकर जानलेवा हमला किया। इस सम्बन्ध में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपी गौतम उर्फ गोगी (उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 10वी) निवासी दीपालपुर, जिला सोनीपत (हरियाणा) को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।  

पुलिस पड़ताल में यह भी ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग करने की वारदात  व रोहित शौकीन की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया गया था।आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी विनोद उर्फ पहलवान पर  डकैती करने, चोरी करने व शस्त्र अधिनियम, चोरी करने इत्यादि अपराधों के 07 अभियोग, आरोपी पदम उर्फ राजा पर चोरी करने, जान से मारने का प्रयास करने, जान से मारने की धमकी देने, शस्त्र अधिनियम इत्यादि अपराधों के 07 अभियोग व आरोपी शुभम उर्फ काला पर चोरी करने, जान से मारने का प्रयास करने, जान से मारने की धमकी देने, शस्त्र अधिनियम इत्यादि अपराधों के 05 अभियोग पहले से भी अंकित है।पुलिस टीम द्वारा घायल आरोपी शुभम, पदम, आशीष व विनोद को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है, जिसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने के उपरान्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा। 

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading