छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रभक्ति और राष्ट्र प्रेम आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बासपदका में आयोजन किया गया
2024-25 में मेरिट के विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रतिभागियों को “स्टूडेंट्स ऑफ द स्कूल” का पुरस्कार
फतह सिंह उजाला
पटौदी। आजादी की 79वीं वर्षगांठ के उपलक्ष पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बासपदमका में छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण और जोश भरा प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजन के मंच पर किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के परिवारजन भी बड़ी संख्या में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।
स्कूल में अपनी ही तरह के छात्र-छात्राओं के द्वारा आयोजित इस देशभक्ति पर केंद्रित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उद्यमी एवं रियल एस्टेट व्यवसायी श्री देवेश गुप्ता ग्रैंड ड्रीम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड तथा सचिन अग्रवाल द हिन्द स्कूल एसेडमिक डायरेक्टर अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। गांव के पंच, सरपंच, नमबरदार, पूर्व सरपंच और शहीद राजकुमार का पूरा परिवार भी समारोह में शामिल हुआ। विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर वर्ष 2024-25की शैक्षणिक सत्र में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा नॉन बोर्ड छात्रों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले बच्चों और “स्टूडेंट्स ऑफ द स्कूल” को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेश कुमार मित्तल एवं उप-प्राचार्या श्रीमती पुष्पा जोशी ने किया। मंच संचालन श्रीमती कनिका द्वारा किया गया इस अवसर पर श्रीमती सुमन, श्री जय पाल यादव , श्री अनील कुमार यादव, श्रीमती कुमारी निर्मल यादव, श्रीमती सुनीता, श्रीमती सरीता , श्री दिनेश श्रीमती कविता कुमारी सहित विद्यालय के सभी अध्यापकगण एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
समारोह का समापन राष्ट्रगान एवं देशभक्ति के जोश के साथ हुआ।