सिंगरौली में बुलेरो की टक्कर से 10 साल की बच्ची की मौत ड्राइविंग सीख रहे युवक ने कुचला, आरोपी फरार
सिगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के खुडेनिया प्रथम गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बुलेरो चलाना सीख रहे युवक ने 10 वर्षीय मासूम बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक बच्ची की पहचान चंद्रकली सिंह (10) के रूप में हुई है। सुबह करीब 7 बजे वह अपनी बड़ी बहन के साथ बकरी और गाय चराने गांव के शासकीय विद्यालय के मैदान में गई थी। इसी दौरान शिवकुमार बैंस, निवासी गड़वानी, बुलेरो चलाना सीखने आया और अनियंत्रित होकर बच्ची को टक्कर मार दी।
छोटी बहन ने दी सूचना
टक्कर लगते ही चंद्रकली गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके कान से खून बहने लगा और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की छोटी बहन दौड़कर घर पहुंची और पिता कमलेश्वर सिंह को घटना की जानकारी दी। जब तक परिवार मौके पर पहुंचा, आरोपी बुलेरो समेत वहां से फरार हो चुका था।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदेश तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने आरोपी और वाहन की पहचान कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.