कुल्लू में बादल फटा, मंडी में फ्लैश फ्लड, 21 से ज्यादा घरों को नुकसान, 28 गाडिय़ां दबीं
कुल्लू में बादल फटा, मंडी में फ्लैश फ्लड, 21 से ज्यादा घरों को नुकसान, 28 गाडिय़ां दबीं
दोनों जिलों में 21 से ज्यादा घरों को नुकसान; 28 गाडिय़ां दबीं, हिमाचल में थमने का नाम नहीं ले रहा मानसूनी कहर
हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार तडक़े कुल्लू के मौहल के छारशू नाला में बादल फटने से आई बाढ़ ने पिरड़ी होते हुए जिला कुल्लू और मंडी के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है। टकोली मंडी और टकोली फोरलेन पर फ्लड के बाद मलबा आ गया। वहीं, मलाणा डैम भी क्षतिग्रस्त हुआ है। कुल्लू व मंडी के अलग-अलग इलाकों में 21 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ, वहीं 28 गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हुई हैं। कुल्लू के पाहनाला नाले में जलस्तर बढऩे से लोगों के घरों में पानी घुस गया, वहीं एक खोखा भी बह गया। इसी के साथ दोहरनाला में एक वाइन की दुकान को नुकसान पहुंचा है। बदाह के प्राथमिक विद्यालय में पानी भर जाने से सरकारी स्कूल के भवन को भी खासा नुकसान पहुंचा है। पिरडी में तीन गाडिय़ां बह गई हैं। खोखन नाले में बाढ़ के कारण भुंतर बाजार की दुकानों में पानी भर गया तथा शुरढ़ चौक के पास सडक़ क्षतिग्रस्त हुई व सडक़ में लगी हुई नौ गाडिय़ां सडक़ क्षतिग्रस्त होने से फंसी हुई हैं। इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय कानूनगो भवन एवं नशा मुक्ति केंद्र में भी पानी घुस आया है।
ग्राम पंचायत रशोल मणिकर्ण में बादल फटने से दो घराट एवं एक पुलिया क्षतिग्रस्त हुई है। इसी प्रकार, गांव नौरी फाटी कशावरी में भारी वर्षा के कारण एक मकान को नुकसान हुआ है, जबकि मकान में सो रहे तीन लोगों को चोटें आई हैं। उपमंडल निरमंड के गांव उर्दु कदेह, कुशवा एवं कटेर में भारी वर्षा से तीन किचन और एक गौशाला क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा पांच मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।