पंजाब में चाचा ने भतीजे को मार डाला13 साल के मासूम का चाकू से रेता गला, खून से लथपथ बेटे को देख फट गया मां का कलेजा
पटियाला में रिश्तों का कत्ल हुआ है। यहां सगे चाचा ने 13 साल के भतीजे की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। जब मां घर लौटी तो खून से लथपथ अपने लाडले की लाश देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पंजाब के पटियाला में एक युवक ने अपने भतीजे का कत्ल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पटियाला के आनंद नगर त्रिपड़ी इलाके में शुक्रवार को सगे चाचा ने ही परिवारिक झगड़े के चलते अपने 13 साल के भतीजे का चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी। यही नहीं बच्चे के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर भी चाकू से कई वार किए गए हैं। थाना त्रिपड़ी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह गिल के मुताबिक वारदात के बाद आरोपी मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान अमरिंदर सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी चाचा हरजीत सिंह उर्फ जानी है, जो अविवाहित है
Comments are closed.