ड्राइविंग सीट पर लड़का और छत पर लड़की वीडियो बनाती, वायरल
आरोपी को भी जल्द ही काबू करके की जाएगी नियमानुसार कार्यवाही
थाना डीएलएफ में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया
स्टंटबाजी करने में प्रयोग की गई कार (थार) भी गुरुवार को गुरुग्राम से बरामद
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 07 अगस्त ।`सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक वीडियो गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में आई है। जिसमें पुलिस थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम के एरिया दिल्ली से राजीव चौक की तरफ नेशनल हाइवे-48 पर 01 थार कार जाती हुई दिख रही है। उस थार कार की छत पर एक युवती बैठकर वीडियो बना रही व एक लड़का गाड़ी चला रहा है। इस तरह लड़की व गाड़ी चालक द्वारा स्टंटबाजी करके अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने का अपराध करने पर इसके खिलाफ गुरुवार को थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस थाना डीएलएफ सैक्टर-29, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में स्टंटबाजी करने में प्रयोग की गई कार (थार) को भी गुरुवार को गुरुग्राम से बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त गाड़ी के मालिक से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसकी गाड़ी को इसका बेटा लेकर गया था और वह अभी घर पर नहीं है। पुलिस टीम द्वारा जल्दी ही आरोपी को अभियोग में शामिल अनुसंधान करके अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.