Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

विधायक बिमला चौधरी पटौदी क्षेत्र में बनवाएंगी फिल्म सिटी

0 2

विधायक बिमला चौधरी पटौदी क्षेत्र में बनवाएंगी फिल्म सिटी

सीएम सैनी से मानसून के दौरान  फिल्म सिटी बनाने की मांग की गई

विधायक ने पटौदी में फिल्म सिटी बनाने के लिए सीएम को सौप मांग पत्र

सिने स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर का पटौदी में ही आवास

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । प्रख्यात सिने स्टार, अपनी समय की सुपरस्टार शर्मिला टैगोर के पुत्र सैफ अली खान और पुत्रवधू करीना कपूर के गृह क्षेत्र पटौदी में फिल्म सिटी का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें हैरान होने या फिर किसी प्रकार से चौंकाने वाली बात ही नहीं है? गुरुवार को पटौदी की विधायक बिमला चौधरी के द्वारा पटौदी विधानसभा क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाने की जबरदस्त तरीके से पैरवी की गई । पटौदी  विधानसभा क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाए जाने अथवा निर्माण किया जाने के लिए विधायक महोदय ने सभी प्रकार की सुविधा यह उपलब्ध होने का दावा भी किया है।

लोकसभा चुनाव से पहले और मौजूदा समय तक पटौदी क्षेत्र की जनता पटौदी को जिला बनाने की मांग करती आ रही है । पटोदी जिला बने इसके लिए महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज के द्वारा भीष्म प्रतिज्ञा भी की हुई है । पटोदी जिला बने और पटौदी के लोगों का सपना साकार हो , इसके लिए धरना, प्रदर्शन, पंचायत ,महापंचायत, बाजार बंद के अलावा विभिन्न प्लेटफार्म पर ज्ञापन अथवा डिमांड लेटर देने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी गई है। जिला के समर्थन में पटौदी के पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक के द्वारा भी अपने-अपने मांग पत्र पटौदी क्षेत्र की जनता की तरफ से राज्य और केंद्रीय सत्ता के शीर्ष नेतृत्व को भी सौंप जा चुके हैं।

अचानक ही पटौदी विधानसभा क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाने अथवा निर्माण किया जाने की मांग पटौदी की विधायक बिमला चौधरी के द्वारा किया जाना निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रकार से सरप्राइज  ही है । उन्होंने इस संदर्भ में अथवा फिल्म सिटी निर्माण के पक्ष में मुख्यमंत्री नायब सैनी को सौंप गए मांग पत्र में दावा किया है कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है। इसके साथ ही पटौदी विधानसभा क्षेत्र फिल्म सिटी के लिए पूरी तरह उपयुक्त और अनुकूल भी है। उनके द्वारा सीएम सैनी को फिल्म सिटी के पक्ष में बताया गया है कि पटौदी विधानसभा के चारों तरफ नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे जैसे सड़क मार्गों का जाल बिछा हुआ है । अब देखना यह है कि सरकार के खजाने में सबसे अधिक राजस्व देने वाले गुरुग्राम जैसे शहर के बाहर ग्रामीण इलाके में फिल्म सिटी बनाने के लिए सरकार के द्वारा क्या कुछ कदम उठाते हुए कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading