मारपीट की वायरल वीडियो में दादागिरी दिखाने वाले पुलिस ने दबोचे
जेसीबी चालक के द्वारा बिजली तार चोरी के शक पर की गई पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का गुरुग्राम पुलिस ने लिया संज्ञान
मारपीट की दादागिरी का वीडियो वायरल करने चार आरोपी गिरफ्तार हुए
अरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र , अजित सिंह ,कृष्ण कुमार, अमित कुमार के रूप में हुई
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम: 29 जुलाई । सोमवार रात्रि के समय गुरुग्राम पुलिस के संज्ञान में सोशल मीडिया पर वायरल/प्रसारित हो रहा एक वीडियो आया। वायरल/प्रसारित वीडियो में कुछ व्यक्ति एक व्यक्ति को बिल्डिंग के अन्दर रस्सी से बाधकर मारपीट करते दिखाई दिए ।उपरोक्त वीडियो से संबंध में पीड़ित व्यक्ति द्वारा गुरुग्राम पुलिस को कोई शिकायत नही देने उपरांत गुरुग्राम पुलिस द्वारा स्वतः ही वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए वीडियो की पुष्टि की गई तथा इस सम्बन्ध में पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मारपीट करने की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को मामला संज्ञान में आने पर कुछ ही घंटों में मंगलवार को बसई एन्क्लेव, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अरोपियों की पहचान 1. पुष्पेंद्र (उम्र 39 वर्ष) निवासी गाँव ज्ञानपुरा थाना फुफ जिला भिण्ड (मध्य-प्रदेश) वर्तमान किरायेदार नजदीक छोटी चौपाल गाँव बसई गुरुग्राम, 2. अजित सिंह (उम्र 38 वर्ष) निवासी गाँव खरक कलाँ थाना खरक जिला भिवानी, वर्तमान किरायेदार सरस्वती प्राइवेट स्कूल गाँव बसई गुरुग्राम, 3. कृष्ण कुमार (उम्र 19 वर्ष) निवासी गाँव खड़ोड़ा थाना बवाल जिला रेवाड़ी, वर्तमान किरायेदार नजदीक आर्य समाज मंदिर गाँव बसई गुरुग्राम तथा 4. अमित कुमार (उम्र 39 वर्ष) निवासी गाँव खासा थाना खासा बाजार जिला अमृतसर (पंजाब) वर्तमान किरायेदार नजदीक पट्रोल पम्प बसई इन्कलव गुरुग्राम के रूप के हुई। पीड़ित व्यक्ति राजस्थान के एक गांव का रहने वाला है तथा फिलहाल गुरुग्राम के किसी अन्य क्षेत्र में नौकरी कर रहा है। पुलिस के द्वारा इस घटना के बारे में पीड़ित का बयान दर्ज किया जायेगा।
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त सभी आरोपी एक निर्माणाधीन सोसायटी में सुरक्षाकर्मी का काम करते है और वायरल वीडियो में पीड़ित उसी निर्माणाधीन साईट पर जेसीबी चालक/ऑपरेटर का काम करता था। पीड़ित द्वारा दिनाँक 10/ 11 जून की रात को कंस्ट्रक्शन साईट से बिजली के तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके चलते उपरोक्त आरोपियों ने तभी अपने अन्य साथियों ले साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।