जमीनी विवाद में झगड़ा व मारपीट करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्ज से पुलिस के द्वारा 01 कार बरामद की गई
आरोपी की पहचान जयप्रकाश उर्फ मोनू गांव खानपुर के रूप में हुई
इस मामले में अभी तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका
फतह सिंह उजाला
पटौदी 29 जुलाई । 17 मई 2025 को पुलिस थाना पटौदी की पुलिस टीम को कंट्रोल रूम से एक सूचना गांव खांनपुर में गोली चलने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई । सूचना पाकर पुलिस थाना पटौदी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पता चला कि घायल व्यक्ति राजेश, राहुल व चिंटू को पटौदी सामान्य नागरिक अस्पताल भेजा गया है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित रखा गया व आगामी कार्यवाही के के लिए पटौदी अस्पताल पहुंची। जहां पर ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्तियों को सरकारी अस्पताल सैक्टर-10, गुरुग्राम में रेफर किया गया है। इसी दौरान पुलिस टीम को आदित्य अस्पताल, रेवाड़ी से सूचना प्राप्त हुई कि राहुल, राजेश व चिंटू नामक व्यक्ति झगड़े में लगी चोटों से घायल होकर ईलाज के लिए दाखिल हुए है। पुलिस टीम आदित्य अस्पताल रेवाड़ी पहुंची, जहां पर घायल चिंटू ने बताया कि यह अपनी शिकायत एक दिन बाद देगा।
एक दिन बाद 16 मई को पुलिस टीम पुनः आदित्य अस्पताल रेवाड़ी में घायल व्यक्ति चिंटू के ब्यान अंकित करने के लिए पहुंची तो डॉक्टर साहब ने घायल चिंटू को बाद उपचार डिस्चार्ज की बोला व घायल राहुल व राजेश को बयान देने के लिए फिट बताया । घायल व्यक्ति राजेश ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके गांव खांनपुर पटौदी का रहने वाला अनुज एक अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है और अनुज के साथ इनका पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना पटौदी में अभियोग भी अंकित है। जब ये घर के बाहर बैठे थे तब अनुज, रोहित, पवन, अजीत सिंह, उधम सिंह व सुरेंद्र व अन्य 5-6 लोग आए और हमें लाठी डंडे से मारने लगे। उन्होंने हमें जान से मारने की कोशिश की। इस शिकायत पर पुलिस थाना पटौदी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए सोमवार को गांव डाबोदा रोड़, गुरुग्राम से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की सहायता करने वाले 01 आरोपी को काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान जयप्रकाश उर्फ मोनू निवासी गांव खानपुर, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई।आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसके साथियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया गया था। वारदात करने के बाद यह अपने साथी आरोपियों को अपनी गाड़ी में बिठाकर बाहर छोड़कर आया था। जिससे आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे।उपरोक्त अभियोग में अब तक कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी के कब्जा से आरोपियों को बाहर छोड़ने में प्रयोग की गई 01 कार बरामद की गई है।