Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अंत्योदय उत्थान के लक्ष्यों को साकार करने में  प्रशासन प्रयासरत – एडीसी

0 1

अंत्योदय उत्थान के लक्ष्यों को साकार करने में  प्रशासन प्रयासरत – एडीसी

हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ बिना किसी भटकाव के पहुँचे

दौलताबाद (कुणी) में रात्रि ठहराव एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने सुनीं समस्याएं

शहीद बिजेंदर सिंह और शहीद कैप्टन परमजीत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण 

गुरुग्राम जिला के अंतिम छोर के गाँव मे किया गया है रात्रि ठहराव कार्यक्रम 

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । 30 जुलाई। कारगिल युद्ध के दौरान पौने 18 वर्ष की आयु में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले युवा शहीद विजेंद्र सिंह के पैतृक गांव में प्रशासन पहुंचा । यहां सरकार की नीति के अनुसार ग्रामीणों को बताया गया अंत्योदय उत्थान के लक्ष्यों को ज़मीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन सतत प्रयासरत है। इसी कड़ी में मंगलवार को पटौदी उपमंडल के ग्राम दौलताबाद (कुणी) में एडीसी वत्सल वशिष्ठ की अध्यक्षता में रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गाँव दौलताबाद के सरपंच एवं सरपंच एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित सिंह तथा अन्य गणमान्य ने एडीसी वत्सल वशिष्ठ, डीसीपी मानेसर दीपक, एसडीएम दिनेश लुहाच सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का गाँव में आगमन पर फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। एडीसी वत्सल वशिष्ठ और पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच ने शाहिद विजेंद्र सिंह और शहीद कैप्टन परमजीत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते नमन किया।

एडीसी वशिष्ठ ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि शासन की प्राथमिकता प्रत्येक नागरिक की समस्या का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अब समस्याओं के निवारण के लिए लोगों तक स्वयं पहुँच रहा है, जिससे जनहित योजनाएं प्रभावी रूप से धरातल पर उतर सकें। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, महिला समूहों और वरिष्ठ नागरिकों ने जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, बिजली, पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अनेक मुद्दों पर प्रशासन के समक्ष सुझाव और शिकायतें रखीं। एडीसी ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और तय समयसीमा में समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ बिना किसी भटकाव के पहुँचे।

रियल टाइम मॉनिटरिंग से समस्याओं की निगरानी

एडीसी ने बताया कि रात्रि ठहराव के दौरान प्राप्त शिकायतों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाती है और समाधान की प्रगति को नियमित रूप से ट्रैक किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कार्यक्रम की शुरुआत में एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु पौधारोपण किया और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

नशा मुक्ति के साथ साइबर सुरक्षा पर भी संदेश

कार्यक्रम के दौरान डीसीपी मानेसर दीपक ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहते हुए खेलों, शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समाज को नशे से मुक्त कर, युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्रनिर्माण में लगाना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने साइबर अपराधों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी, फेक कॉल, यूपीआई फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोई भी ओटीपी, बैंक विवरण, पासवर्ड या व्यक्तिगत जानकारी अंजान व्यक्ति से साझा न करें। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और किसी भी साइबर अपराध की तुरंत सूचना हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाना में दी जाए, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

सेवा कैंपों में  दी गई योजनाओं की जानकारी

रात्रि ठहराव के तहत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सेवा शिविरों में ग्रामीणों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा ऑन-द-स्पॉट आवेदन भी स्वीकार किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में बीपी, शुगर व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। इसके अलावा कृषि एवं किसान कल्याण, महिला एवं बाल विकास, बिजली निगम, मार्किट कमेटी, खाद्य आपूर्ति, रोडवेज, शिक्षा व ग्रामीण विकास विभागों द्वारा भी सूचना व सेवा केंद्र स्थापित किए गए।

सांस्कृतिक उत्साह के बीच ग्रामीण सहभागिता

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में जहां प्रशासनिक संवाद की गंभीरता थी, वहीं ग्रामीणों ने पारंपरिक खेलों में भाग लेकर उत्साह का वातावरण भी बनाए रखा। पुरुषों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं व वरिष्ठ ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं महिलाओं ने मटका दौड़ में अपनी सक्रियता और ऊर्जा का परिचय दिया। कार्यक्रम में एडीसी वत्सल वशिष्ठ के साथ डीसीपी मानेसर दीपक, एसडीएम दिनेश लुहाच, एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह, डीडीपीओ नवनीत कौर, बीडीपीओ नरेश कुमार, तहसीलदार रोहताश पंवार, मार्किट कमेटी पटौदी के सचिव विपिन यादव एवं बिजली निगम से हेलीमंडी के एसडीओ प्रभंस प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading