Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

लखनऊ एयरपोर्ट पर ₹ 15 करोड़ की ड्रग्स बरामद; बैंकॉक से चेक-इन बैग में छिपाकर लाए थे दो भारतीय यात्री

5

लखनऊ एयरपोर्ट पर ₹ 15 करोड़ की ड्रग्स बरामद; बैंकॉक से चेक-इन बैग में छिपाकर लाए थे दो भारतीय यात्री
लखनऊ/वाराणसी: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया. इस मार्केट में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है. दोनों यात्री बैंकॉक से लखनऊ पहुंचे थे. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग जब्त की है और दोनों पैसेंजर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बरामदगी 10 जून को की गई. वहीं, वाराणसी में 1 करोड़ रुपए की नशीली दवा पकड़ी गई है.
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि 10 जून को दो भारतीय यात्री बैंकॉक से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 104 से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहां डीआरआई टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों यात्रियों को रोका और उनके चेक-इन बैगेज की जांच की गई. जांच के दौरान लगेज में एल्युमिनियम फॉयल में लिपटे कई वैक्यूम-सीलबंद पैकेट बरामद किए गए. इनमें हरे रंग का गांठदार पदार्थ था. जांच-पड़ताल की गई तो उक्त पदार्थ की पुष्टि हाइड्रोपोनिक भांग के रूप में हुई. बाद में दोनों हवाई यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, डीआरआई की टीम आगे की जांच में जुटी है, कि आखिर इस ड्रग्स सप्लाई कहां की जानी थी.
लखनऊ एयरपोर्ट पर मार्च महीने में युगांडा से आई एक महिला के पास भी 25 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद हुआ था. उसके बाद दो महिलाओं के पास से चार करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की गई थी. लखनऊ एयरपोर्ट पर ड्रग्स कारोबारी लगातार ड्रग्स लेकर पहुंच रहे हैं. पकड़े जाने के बावजूद ड्रग्स तस्कर नए-नए तरीकों से ड्रग्स लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. अभी तक जो भी ड्रग्स बरामद हुए थे, उनको लेकर पहुंचने वाले विदेशी थे. 10 जून को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे दो भारतीय नागरिकों के पास से 15 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है.

वाराणसी में पकड़ी नशीली दवा: वाराणसी में लखनऊ और गाजीपुर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. एक जनरल और मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करके करीब 1 करोड़ रुपए की नशीली दवा, सिरप बरामद किया है. मेडिकल स्टोर संचालक का लाइसेंस भी फर्जी पाया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, नारकोटिक्स आयुक्त दिनेश बौद्ध के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया है. इसमें गाजीपुर नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक केके श्रीवास्तव और लखनऊ के अधीक्षक एसके सिंह के नेतृत्व में वाराणसी में चेतगंज थाना क्षेत्र के हबीबपुर से मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई.
इस दौरान टीम ने बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद किया है. अधीक्षक केके श्रीवास्तव ने बताया कि स्टोर से 10851 एनआरसी टैबलेट मिले हैं. यह अल्प्राजोलम, क्लोनाजेपम, ट्रामाडोल आदि नशीली दावों की गोलियां हैं. इसके साथ ही 1026 बोतल कोडिंग फास्फेट सिरप को भी जब्त किया गया है. इन दवाओ की अवैध अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए हैं. पूछताछ में स्टोर संचालक ने बताया कि सप्तसागर मंडी से वह नशीली दावों की खेप और सिरप मंगाता था. इसके बाद फुटकर और थोक में बेच देता था.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading