अंबेडकर जागृति सभा के चुनाव और और जर्जर भवन को लेकर रोष
मामला बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति सभा जाटोली का
अंबेडकर जागृति सभा के पूर्व पदाधिकारी सदस्यों ने मांगा प्रशासनिक हस्तक्षेप
पटौदी जाटोली मंडी नगर परिषद हाउस के खिलाफ भी बनी है नाराजगी
फतह सिंह उजाला
जाटोली । अंबेडकर जागृति सभा जाटोली के चुनाव नहीं करवाने के साथ-साथ जर्जर होते जा रहे भवन को लेकर लोगों में नाराजगी पनपने लगी है। यह मामला पुराना हेली मंडी नगर पालिका के जाटोली इलाके एवं मौजूदा समय में पटौदी जाटोली मंडी परिषद के ही जाटोली क्षेत्र में मौजूद बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति सभा और यहां बने डॉ भीमराव अंबेडकर भवन का है । अंबेडकर अनुयाई और गरीब पिछड़े वर्ग समाज के लोगों का आरोप है कि पिछले करीब तीन दशक से एक ही व्यक्ति के द्वारा भवन पर अपना आधिपत्य जमाया हुआ है। मौजूदा समय में यह अंबेडकर भवन पूरी तरह से शासन प्रशासन के साथ-साथ चुने हुए जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। जल्द ही डॉ भीमराव अंबेडकर बिल्डिंग अथवा भवन की मरम्मत या फिर नए सिरे से इसका निर्माण नहीं किया गया तो यह मलबे का ढेर बनने इनकार नहीं किया जा सकता।
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के वार्ड नंबर 3 में मौजूद डॉ भीमराव अंबेडकर भवन कथित रूप से देखरेख और संचालन करने के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति सभा का गठन कर इसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया। यह जानकारी सभा के पूर्व प्रधान हुकुमचंद के द्वारा दी गई। इसी मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर के अनुयाई और अनुसूचित वर्ग के हरिराम, ताराचंद प्रधान, देवेंद्र कुमार, किशन लाल नंबरदार, कमल सिंह, रामकुमार , प्यारेलाल, ताराचंद, देवेंद्र सिंह, हरिराम , रामदेव, रामकुमार सूबेदार सहित अन्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। सभी की सामूहिक रूप से एक ही मांग है कि पटौदी के एसडीएम या गुरुग्राम के उपायुक्त इसके अतिरिक्त गुरुग्राम नगर निगम के कमिश्नर अपने अधिकार और शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति सभा के कई दशक से नहीं हो रहे सभा की कार्यकारिणी के चुनाव करवाए। यह भी मांग की गई जब तक चुनाव नहीं करवाया जाता, डॉ भीमराव अंबेडकर जागृति सभा वाले इस डॉ भीमराव अंबेडकर भवन पर प्रशासनिक नियंत्रण होना चाहिए। आरोप लगाया गया एक व्यक्ति के द्वारा यहां भवन पर अपना व्यक्तिगत ताला लगाकर चाबी अपनी जेब में रखी हुई है।
बाबा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति सभा जाटोली रजिस्टर्ड नंबर 812 के पूर्व अध्यक्ष हुकुमचंद अन्य सदस्यों के द्वारा यह भी मांग की गई है कि जब से यह भवन बना तब से लेकर मौजूदा समय तक इस भवन की रंगा पुताई निर्माण मरम्मत इत्यादि पर जो कुछ भी नगर पालिका नगर परिषद या विधायक सांसद किसी मंत्री के द्वारा दी गई ग्रांट खर्च की गई है, उसकी भी जांच होनी चाहिए। इस भवन से जुड़े हुए लोगों का यह भी कहना है कि अपनी अंतिम सांस गिर रही बिल्डिंग वास्तव में किसी भी काम नहीं आ रही है। जिसके कारण यह है दिन प्रतिदिन अपने आप को खड़ा रखने में भी असक्षम होती जा रही है। उपरोक्त सभी सदस्यों का यहां तक कहना है कि इस भवन पर कथित रूप से ताला लगाकर अपनी दावेदारी करने वालों के खिलाफ भी शासन प्रशासन को संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। इस डॉ भीमराव अंबेडकर को बनाने अथवा निर्माण करने में समाज के विभिन्न लोगों के द्वारा अपने समर्थ के मुताबिक आर्थिक सहयोग दिया गया है।
Comments are closed.