Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने मां और शिशु के लिए समर्पित किया – ‘फोर्टिस, द नेस्ट’ प्रोग्राम

30

फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने मां और शिशु के लिए समर्पित किया – ‘फोर्टिस, द नेस्ट’ प्रोग्राम

मानेसर, : फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने आज एक विशेष प्रोग्राम ‘फोर्टिस, द नेस्ट’ लॉन्च किया है। माताओं एवं शिशुओं के लिए समर्पित इस अत्याधुनिक प्रोग्राम के माध्यम से क्लीनिकल उत्कृष्टता, एडवांस टेक्नोलॉजी और दयाभाव के साथ देखभाल का अनूठा मेल कराया गया है। महिलाओं को मातृत्व के हर चरण में सहयोग देने वाला प्रोग्राम द नेस्ट गर्भधारण से पहले से लेकर प्रसव तक के पूरे सफर में स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ मां और शिशु की संपूर्ण देखभाल का भरोसा दिलाएगा।
यह एकीकृत प्रोग्राम मातृत्व के सभी स्तरों और पिडियाट्रिक हेल्थ से जुड़ी तमाम जटिलताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। चाहे हाइ-रिस्क प्रेग्नेंसी हो, प्रीमैच्योर प्रसव या कोई जटिल पिडियाट्रिक सर्जिकल मामला, द नेस्ट कुशल ऑब्सटेट्रिशियंस, नियोनेटोलॉजिस्ट, पिडियाट्रिशियंस, एनेस्थेटिस्ट्स, सर्जन्स और प्रशिक्षित नर्सिंग प्रोफेशनल्स की कुशल एवं मल्टी-डिसीप्लीनरी टीम के माश्ध्यम से, मेडिकल सपोर्ट उपलब्ध कराएगा। इस प्रोग्राम की प्रमुख खूबी है इसका मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, जिसमें लेवल III नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) और एक पूर्ण सुसज्जित पिडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) शामिल हैं, और ये दोनों पूरी सटीकता तथा दयाभाव के साथ चौबीसों घंटे क्रिटिकल केयर की सुविधा प्रदान करने के लिए तैनात हैं।

द नेस्ट में सामान्य प्रसव कराने से लेकर हाइ-रिस्क सर्जरी की जाती हैं, और द नेस्ट यह सुनिश्चित करता है कि प्रत्येक प्रसव सुरक्षित, सपोर्टेड और विशेषज्ञों द्वारा प्रबंधित हो। इस प्रोग्राम की रीढ़ है मजबूत टेक्नोलॉजी का आधार जिसके चलते एडवांस मॉनीटरिंग सिस्टम, नियोनेटल वेंटिलेटर और सी-पैप उपलब्ध कराए गए हैं ताकि समय पर जांच, सुरक्षित तरीके से हस्तक्षेप और बेहतर परिणाम मिल सकें। क्लीनिकल उत्कृष्टता के अलावा, द नेस्ट में मातृत्व के भावनात्मक तथा मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाता है। यहां स्तनपान संबंधी परामर्श, पोषण सपोर्ट, प्री-नेटल और पोस्ट-नेटल केयर, पिडियाट्रिक वैक्सीनेशन तथा विकास संबंधी जांच की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गई हैं ताकि प्रसव के बाद भी संपूर्ण सहयोग मिलता रहे।
लॉन्च समारोह की मुख्य अतिथी डॉ इंदरजीत कौर यादव, माननीय मेयर, मानेसर ने कहा, “मानेसर में मां और शिशु के लिए समर्पित वर्ल्ड-क्लास प्रोग्राम द नेस्ट का लॉन्च देखकर मैं वाकई गर्व महसूस कर रही हूं। फोर्टिस हॉस्पीटल की यह पहल न सिर्फ हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से मील का पत्थर है, बल्कि अनगिनत परिवारों के लिए आशा की किरण भी है। अत्याधुनिक सुविधाओं और स्पेश्यलिस्ट्स द्वारा चौबीसों घंटे विशेषज्ञ सेवाओं के साथ, द नेस्ट सुनिश्चित करता है कि हर मां और शिशु को वैसी देखभाल, दयाभाव और क्लीनिकल उत्कृष्टता का लाभ मिले जिसके वे हकदार हैं। यह देखना सुखद है कि एक ऐसा प्रोग्राम अब उपलब्ध है जो केवल मेडिकल जरूरतों पर भी ध्यान नहीं देता बल्कि महिलाओं को भावनात्मक संबल भी प्रदान करता है और मातृत्व के उनके पूरे सफर के दौरान हर कदम पर भरपूर सहारा बनता है।”
डॉ निशा अग्रवाल, डायरेक्टर – ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने कहा, “द नेस्ट ऐसा स्थान है जहां हर मां के सफर का सम्मान किया जाता है – पूरे दयाभाव, विशेषज्ञता और सुरक्षा के साथ सेवाएं दी जाती हैं। हमारा लक्ष्य प्रेग्नेंसी के पहले ट्राइमेस्टर से लेकर प्रसव के समय तक, भरोसेमंद पार्टनर के रूप में साख बनाना है ताकि हम सुखद, उल्लास से भरपूर और सेहतमंद अनुभव सुनिश्चित कर सकें।”

अपने विचार रखते हुए, डॉ स्मिता वत्स, एडिशनल डायरेक्टर – ऑब्सटेट्रिक्स एंड गाइनीकोलॉजी, फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने कहा, “द नेस्ट में, हम क्लीनिकल उत्कृष्टता का मेल भावनात्मक स्तर पर सहयोग के साथ करते हैं। चाहे सामान्य प्रेग्नेंसी हो, या मेडिकल दृष्टि से कोई जटिल मामला, माताओं को ऐसी देखभाल का भरोसा यहां मिलता है जो पर्सनलाइज़, सम्मानजनक और वर्ल्ड-क्लास टीम के बलबूते उपलब्ध करायी जाती है।”
पिडियाट्रिक पेशकश के बारे में, डॉ विनीत क्वात्रा, सीनियर कंसल्टेंट – पिडियाट्रिक्स, फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने कहा, “शिशुओं को अपने जीवन की सर्वेोत्तम संभव शुरूआत करने का अवसर मिलना चाहिए, और द नेस्ट, यही सुनिश्चित करता है। हमारी एनआईसीयू, पीआईसीयू और सर्जिकल क्षमताओं की बदौलत, हम नवजातों की आपात स्थतियों से लेकर दीर्घकालिक पिडियाट्रिक स्थतियों तक का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं – हम शिशु-पहले, परिवार-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ काम करते हैं।”

श्री अभिजीत सिंह, फेसिलिटी डायरेक्टर, फोर्टिस हॉस्पीटल, मानेसर ने कहा, “फोर्टिस, द नेस्ट का लॉन्च इस क्षेत्र के परिवारों के लिए एकीकृत, हाइ-क्वालिटी और दयाभाव से भरपूर सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का जीता-जागता प्रमाण है। यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जबकि उत्तर भारत में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य गंभीर संकट का सामना कर रहा है। नवीनतम राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के अनुसार, हरियाणा में नवजात मृत्यु दर का आंकड़ा प्रति 1,000 जीवित जन्मों पर 22 है, और राज्य में करीब 60% गर्भवती महिलाएं एनीमिया से पीड़ित होती हैं। तमाम सुधारों के बावजूद, आज भी हाइ-क्वालिटी सेवाओं तक समय पर पहुंच, स्पेश्यलाइज़्ड केयर की उपलब्धता, खासतौर से हाइ-रिस्क प्रेग्नेंसी के मामलों में और नवजातों की आपात स्थतियों के दौरान विशेषज्ञ सेवाओं की उपलब्धता के मोर्चे पर कमियां जारी हैं। ‘फोर्टिस, द नेस्ट’ को इन प्रादेशिक जरूरतों को ध्यान रखकर महत्वपूर्ण रिस्पॉन्स के तौर पर तैयार किया गया है।”

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading