Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जयपुर दौरा,कपड़े से ढका परकोटे का गलियारा

0 5

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का जयपुर दौरा,कपड़े से ढका परकोटे का गलियारा:चार दिन वेंस जहां जाएंगे, ट्रैफिक बंद रहेगा; कैमरों से रखी जाएगी नजर..!!

जयपुर

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस आज रात जयपुर पहुंचेंगे। चार दिन (21 से 24 अप्रैल) रुकेंगे। वेंस के दौरे से पहले चौराहों और आमेर महल की दीवारों को सजाया गया है। परकोटे में वेंस के गुजरने वाले रास्तों पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर सफेद कपड़े से ढक दिया गया है। इसके कारण परकोटे के गलियारे भी ढक गए हैं।

सुरक्षा एजेंसी के साथ राजस्थान पुलिस की टीम भी एक्टिव रहेगी। आज रात साढ़े 9 बजे से जेएलएन मार्ग पर करीब 30 मिनट के लिए ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान लोग दूसरे रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जयपुर एयरपोर्ट के बाहर निकलने के साथ ही वेंस पर अभय कमांड रूम से तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। वेंस के सिटी में मूवमेंट से 10 से 15 मिनट पहले ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading