Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni



0 4




लीक रसोई गैस से धमाका, जख्मी मां और बेटा रोहतक रेफर

लीक रसोई गैस से धमाका, जख्मी मां और बेटा रोहतक रेफर

लीक रसोई गैस से धमाका, जख्मी मां और बेटा रोहतक रेफर

घटना  मंगलवार को सुबह के समय गांव बोहड़ाकला की बताई गई

लड़की आज के दबाव से कमरे का दरवाजा उखाड़ और सामान जला

आज में झुलसने से मां और बेटा की हालत स्थिर बताई जा रही

फतह सिंह उजाला 

बोहड़ाकला । मंगलवार को सुबह पटौदी क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में एक बड़ा हादसा होने से टल गया । यहां दिन निकलने के साथ ही एक किराये के मकान में रसोई गैस लीक की आशंका को देखते हुए आग भड़क गई और जोरदार धमाके के साथ कमरे और आंगन का भी दरवाजा उखाड़ कर दूर जा गिरा । इसके साथ ही कमरे में फैली आग की वजह से वहां रखा सामान और फर्नीचर वह दैनिक उपयोग का सामान भी बुरी तरह से जल गया। गनीमत यह रही की गैस का सिलेंडर नहीं फटा। अन्यथा हादसा और भी भयानक अथवा भयावह हो सकता था। यहां भड़की आग में कमरे में रहने वाले नेपाल के मूल निवासी मां बेटा बुरी तरह से झुलस गए। जिनको प्राथमिक उपचार के लिए पटौदी के नागरिक अस्पताल लाया गया ।दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि मां और बेटा दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है।

उपलब्ध जानकारी और लैंडलॉर्ड राकेश के मुताबिक बोहड़ाकला मुख्य मार्ग के किनारे ही आवासीय क्षेत्र में किराए पर नेपाल के मूल निवासी शांति और उनका बेटा दशरथ रह रहे हैं । यह अपनी आजीविका चलाने के लिए यही मुख्य सड़क के किनारे वाहन स्टैंड के आसपास फास्ट फूड इत्यादि बेचने का काम करते हैं । मंगलवार सुबह भड़की आग को लेकर इस बात की संभावना अधिक व्यक्त की जा रही है कि पिछली शाम को अपनी दुकानदारी पूरी करने के बाद घर पर लौट रसोई गैस का सिलेंडर इत्यादि रखकर मां और बेटा दोनों सो गए । इस बात की भी प्रबल आशंका बनी हुई है की संभवत रसोई गैस का सिलेंडर कहीं ना कहीं से लीक रह गया । जैसे ही सुबह उठने पर चाय इत्यादि बनाने के लिए गैस चलाई गई हो या फिर रोशनी के लिए बिजली के स्विच ऑन किए गए हो तो पहले से ही लीक हुई कमरे में एकत्रित गैस ने तेजी से आग पकड़ ल और बेकाबू हो गई । मौके पर देखा गया कि कमरे में रखा हुआ अधिकांश सामान बुरी तरह से जल गया । इसके साथ ही यहां कमरे में रहने वाले नेपाली मूल निवासी शांति देवी और उनका युवा बेटा दशरथ बुरी तरह से झुलस गए।

आग  की लपेट और तेज आवाज का धमाका और शोर इतना जबरदस्त था कि अचानक सुबह-सुबह धमाके का शोर सुनकर हड़कंप मच गया। तुरंत मकान मालिक राकेश को जानकारी दी गई। इसके साथ ही मकान मालिक राकेश और गांव के सरपंच मनवीर चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे । वहां के हालात देखते हुए और घायल मां बेटा की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए बिना देरी किए पटौदी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां पर झुलसा हुआ होने से उनकी हालत को देखते हुए उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।। जानकारों का मानना है कि जिस प्रकार से लीकेज गैस की वजह से धमाका हुआ, ऐसे में यदि सिलेंडर भी फट जाता तो हादसा और भी भयानक हो सकता था । ऐसे में जानी नुकसान की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कमरे में रसोई गैस भड़काने का मुख्य कारण क्या हो सकता है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading