Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

आज पटौदी और सोहना को मिलेगी 115 करोड़ के विकास कार्य की सौगात

0 5

आज पटौदी और सोहना को मिलेगी 115 करोड़ के विकास कार्य की सौगात

सीएम रैली नायब सैनी बुधवार को अपने हाथों करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

विभिन्न महत्वपूर्ण 18 सड़क परियोजनाएं आमजन को की जाएगी समर्पित

उद्योग विहार स्थित हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट व स्ट्रीट  7 का उद्घाटन

सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला व दमदमा से रिठौज सड़क का जीर्णोद्धार 

फतह सिंह उजाला

पटौदी 22 अप्रैल। सबका साथ सबका विकास के समावेशी लक्ष्य के साथ अंत्योदय उत्थान के लिए प्रयत्नशील हरियाणा सरकार गुरुग्राम में निरन्तर विभिन्न विकास परियोजनाओं को आमजन को समर्पित कर रही है। सरकार के इन्हीं सार्थक प्रयासों के क्रम में सीएम नायब सिंह सैनी बुधवार को अपने गुरुग्राम दौरे के दौरान सोहना व पटौदी विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग से संबंधित 115 करोड़ से अधिक की 18 सड़क विकास परियोजनाएं आमजन को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री उद्योग विहार स्थित हरियाणा की पहली मॉडर्न स्ट्रीट व स्ट्रीट संख्या 7 का उद्घाटन भी करेंगे।

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बुधवार को गुरुग्राम में सोहना विधानसभा में 32 लाख 63 हजार की लागत से निर्मित बीपीडीएस रोड़ से नुनेरा, 28 लाख 26 हजार की लागत से पूर्ण हुए लोह सिंघानी से चमनपुरा रोड़ तथा 8 करोड़ 23 लाख 19 हजार की लागत से निर्मित जीए रोड़ से अलीपुर हरिया हेड़ा तथा रायसीना गांव में मंदिर रोड़ का उद्घाटन करेंगे। वहीं 13 करोड़ 34 लाख 53 हजार की राशि से बनने वाले जीए रोड़ से धुमसपुर वाया नयागांव तथा 16 करोड़ 56 लाख 79 हजार की राशि से बनने वाले सोहना-अभयपुर-लोहटकी-खेड़ला तथा दमदमा से रिठौज सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे। 

पटौदी मे 55 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं 

चरणदीप सिंह राणा ने बताया की इसी क्रम में मुख्यमंत्री बुधवार को पटौदी विधानसभा में भी विभिन्न सड़क विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें  55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से पूर्ण  पंचगांव से फर्रुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी फर्रुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के पूर्ण हुए जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अपने कर कमलों से बुधवार को पटौदी विधानसभा में 4 करोड़ 7 लाख 48 हजार की लागत से खेड़ा खुरमपुर सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण तथा 4 करोड़ 19 लाख 48 हजार की लागत से क्षेत्र की विभिन्न 10 सड़क मार्ग के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading