Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

रीट परीक्षा 2024 बोर्ड को मिली 2100 आपत्तियां, निस्तारण में लगेंगे 20 दिन

5

रीट परीक्षा 2024 बोर्ड को मिली 2100 आपत्तियां, निस्तारण में लगेंगे 20 दिन
अजमेर: रीट परीक्षा 2024 की नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी उत्तर कुंजी को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से 2100 आपत्तियां मिली हैं. जबकि विगत रीट परीक्षा में जारी उत्तर कुंजी पर एक 5100 आपत्तियां बोर्ड को मिली थी. बोर्ड को मिली आपत्तियों की समीक्षा के बाद विधि विशेषज्ञों की टीम से आपत्तियों का निस्तारण करवाया जाएगा. ऐसे में 15 से 20 दिन बोर्ड को आपत्तियों के निस्तारण में लगेगा.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और रीट परीक्षा 2024 के समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की ओर से रीट परीक्षा के बाद अस्थाई कुंजी जारी की गई थी. इसके लिए अभ्यर्थियों से 31 मार्च तक आपत्तियां ली गई थी. बोर्ड को 2100 आपत्तियां मिली हैं. आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी. अभ्यर्थियों की ओर से एक या इससे अधिक भी आपत्तियां मिल सकती हैं. ऐसे आपत्तियों की गणना के बाद उनके उत्तर पर विचार करने के लिए बोर्ड की ओर से विषय विशेषज्ञों से आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आपत्तियों के निस्तारण के लिए 15 से 20 दिन का समय लगेगा. यदि कोई विषम परिस्थिति होती है, तो इस समय में बढ़ोतरी भी हो सकती है. आपत्तियों के निस्तारण के बाद परिणाम की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.
15.44 लाख अभ्यर्थी थे पंजीकृत: बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 27 और 28 फरवरी को रीट परीक्षा का आयोजन किया था. 27 फरवरी को सुबह की पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा हुई थी. द्वितीय लेवल की परीक्षा शाम की पारी में हुई थी. अगले दिन 28 फरवरी को सुबह की पारी में लेवल द्वितीय की परीक्षा संपन्न हुई थी. इनमें कुल 1544518 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. जिसमें लेवल वन की परीक्षा में 461321 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 406053 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. लेवल 2 में 1083197 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें 970303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. यानी 1377256 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading