अजमेर: ब्यावर में नाइट्रेट गैस रिसाव से 30 लोग बीमार, केमिकल फैक्ट्री के मालिक की मौत, मचा हड़कंप
01 अप्रैल मंगलवार 2025-26
अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर शहर में सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. बलाड रोड स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रेट का रिसाव हो गया. इस घटना में 30 से अधिक लोग बीमार हो गए, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत गैस प्रभावित लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके साथ ही केमिकल फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया गया.
7 टन गैस बची थी, किसी ने ढक्कन खोल दिया:
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत और एसपी श्याम सिंह भी रात में अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों की स्थिति का जायजा लिया. रिपोर्ट के अनुसार, टैंकर में 27 टन नाइट्रेट गैस थी, जिसमें से 18 टन पहले ही खाली हो चुकी थी. शेष 7 टन गैस रहते हुए किसी ने टैंकर का ढक्कन खोल दिया, जिससे अचानक गैस लीक होने लगी. इस घटना में केमिकल फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार सिंघल की मौत हो गई. उन्हें रात में ही अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
क्षेत्रवासियों से प्रशासन की अपील- सर्तकता बरतें:
गैस रिसाव की वजह से केमिकल फैक्ट्री के आसपास रहने वाले क्षेत्रवासियों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी. गैस के असर को कम करने के लिए मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने टैंकर पर पानी डालकर ढक्कन बंद किया, जिसके बाद स्थित नियंत्रित हुई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. प्रशासन ने आगे किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए सतर्कता बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल गैस प्रभावित लोगों को इलाज जारी है. वहीं प्रशासन की टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है
Comments are closed.