इतने तो लव लेटर लीक नहीं होते.. जितने पेपर हो गए, कन्हैया ने नीतीश सरकार को घेरा
इतने तो लव लेटर लीक नहीं होते.. जितने पेपर हो गए, कन्हैया ने नीतीश सरकार को घेरा
बेतिया: “बिहार में पलायन हो रहा है उसे रोकने के लिए यह यात्रा है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की यह यात्रा है. लव लेटर लीक नहीं होता है लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो जा रहें हैं.” यह कहना है कांग्रेस युवा नेता कन्हैया कुमार का.
बेतिया से कांग्रेस की पदयात्रा शुरू: दरअसल, बिहार विधानसभा का चुनाव इसी वर्ष है और कांग्रेस ने बिहार ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ नाम से बड़ा अभियान शुरू किया है. कांग्रेस ने राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक नई रणनीति अपनाई है. ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा के जरिए कांग्रेस सरकार को पलायन और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है.
भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई यात्रा: कांग्रेस की ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई है, युवा कांग्रेस नेता इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं. इस पदयात्रा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के साथ बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु शामिल हुए. यह यात्रा 16 मार्च से शुरू हुई है जो पटना 14 अप्रैल को पहुंचेगी.
कन्हैया ने सरकार को घेरा: पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर निशाना साधा है. बिहार में पलायन हो रहा है उसे रोकने के लिए यह यात्रा है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की यह यात्रा है.कन्हैया कुमार से सवाल किया गया कि आप बिहार के किस सीट से लड़ेंगे तो उन्होंने बताया पदयात्रा के बाद इसका खुलासा करेंगे. उन्होंने कहा कि या यात्रा सिर्फ पदयात्रा है. इसमें कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है यह अभी नहीं बताया जा सकता है.
दो दिन पश्चिम चंपारण में रहेंगे कन्हैया: पदयात्रा के दौरान 2 दिन पश्चिमी चंपारण जिले में ही कन्हैया कुमार रहेंगे. पद यात्रा को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ता जुटे हुए. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार गांधी आश्रम से बेलवा पैदल पहुंचे.
अखिलेश सिंह ने नहीं खोले पत्ते: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज बिहार की जनता के मुद्दों को लेकर यह यात्रा भितिहरवा गांधी आश्रम से प्रारंभ की गई है. यह चुनावी साल में पदयात्रा हो रही है. बिहार में कितने सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी तो अखिलेश सिंह कहा कि कांग्रेस कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी हम मिडिया को क्यों बताये.
बिहार के कई जिलों से गुजरेगी यात्रा: यह यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान कांग्रेस नेता जनसभाएं करेंगे और लोगों से रूबरू होंगे. वे सरकार की नीतियों की आलोचना करेंगे और अपने विचार रखेंगे. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
Comments are closed.