Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, मुंगेर में ASI की हत्या पर बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

0 8

एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, मुंगेर में ASI की हत्या पर बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
पटना/मुंगेर : बिहार में 72 घंटे के अंदर दो एएसआई की हत्या पर सियासी हंगामा मचा हुआ है. अररिया में एएसआई की हत्या के बाद मुंगेर में एक और एएसआई की जान चली गई. हालांकि प्रशासन ने मुंगेर एएसआई की हत्या के मुख्य आरोपी गुड्डु यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच मुंगेर की घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रशासन से कहा है कि अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो, सरकार की ओर से खुली छूट है.
”यह दुखद है. सरकार गंभीरता से कार्रवाई करेगी. हम सुशासन के लिए सरकार में आए हैं और हर हाल में एक्शन होगा. आज बहुत हद तक माफिया पर अंकुश लगा है. कुछ लोग सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को चिन्हित करके वे जिस भाषा में समझेंगे, उसी भाषा में प्रशासन समझाए. एनकाउंटर की जरूरत हो तो करे. सरकार की ओर से खुली छूट है.” – विजय सिन्हा, डीप्टी सीएम
क्या बोले तेजस्वी? : मुंगेर में एएसआई की हत्या पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार में अपराध बढ़ रहा है, अपराधी बेलगाम हैं. मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. बिहार में हर दिन 200 हत्याएं हो रही हैं, ज्वेलरी शोरूम में लूट, अपहरण, बलात्कार हो रहे हैं. नीतीश कुमार जमीनी स्तर पर रिपोर्ट लेंगे तो उनके प्रशासन स्तर पर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं. उनके राज में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी मारे गए हैं.

”अपराधी नियंत्रण से बाहर हैं क्योंकि सत्ता में बैठे लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं. महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध पूरे बिहार में हो रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत से कोई सरोकार नहीं है. नीतीश कुमार गृह मंत्री भी हैं लेकिन बिहार की कानून व्यवस्था को ठीक करना उनके बस में नहीं है.” – तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
क्या है मुंगेर की घटना? : असल में शुक्रवार शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि बिहार के मुंगेर जिले के नंदलालपुर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है. सूचना के बाद जांच के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान एक पक्ष द्वारा उनपर तेज हथियार से हमला किया गया.
इलाज के दौरान मौत : जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां से स्थिति गंभीर होने पर संतोष कुमार सिंह को पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना पर क्या बोले मुंगेर डीआईजी? : इधर मुंगेर DIG राकेश कुमार ने एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या पर कहा कि, संतोष कुमार सिंह डायल 112 के अंतर्गत काम कर रहे थे. शुक्रवार शाम को उन्हें दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली, जिसके बाद वे जांच के लिए गए थे. विवाद सुलझाने के दौरान उनपर हमला किया गया था.

‘घटना में 7 लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिसमें से 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. शनिवार सुबह सभी को पुलिस टीम ले जा रही थी, इसी दौरान भागने के क्रम में पुलिस कर्मियों का हथियार छीना और फायरिंग की, पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें आरोपियों को गोली लगी. सभी इलाजरत हैं.”- राकेश कुमार, DIG, मुंगेर
दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर : इस बीच, मुंगेर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने ASI संतोष कुमार सिंह को पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम श्रद्धांजलि दी. आरक्षी उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं एसपी सैयद इमरान मसूद ने अपने साथी पुलिस जवानों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गॉर्ड ऑफ ऑनर के समय सभी पुलिस जवानों की आंखें नम थी. सैयद इमरान मसूद ने कहा कि हमने एक मजबूत सिपाही खोया है.

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading