दलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तार, जसरासर थाना पुलिस की कार्रवाई !
दलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तार, जसरासर थाना पुलिस की कार्रवाई !
बीकानेर जिले के नोखा में झाड़ेली गांव का है मामला, हनुमाना राम मेघवाल को बाल कटिंग व दाढ़ी बनाने से किया था मना, इस दौरान नाई दुकानदार से हुई थी बहस, पूरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जसरासर थाना पुलिस ने वीडियो पर लिया संज्ञान, उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाधिकारी संदीप कुमान ने टीम सहित पहुंचकर आरोपियों को किया गिरफ्तार, एससी एसटी एक्ट के प्रकरण में सीताराम पुत्र स्व. श्री भागीरथ जाति जाट उम्र 35 वर्ष निवासी झाडेली पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर व किशनलाल उर्फ किशनाराम पुत्र बजरंगलाल जाति नाई उम्र 28 वर्ष निवासी झाडेली पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में।