बालाकोट सेक्टर में टेररिस्ट ऑपरेशन: मारे गए आतंकी और बरामद सामग्री
सेना को मिली बड़ी कामयाबी: बालाकोट में मारे गए तीन पाकिस्तानी आतंकी, बरामद किए गए हथियार
बालाकोट सेक्टर के तरकुंडी इलाके में ही तलाशी अभियान के दौरान एक एंटी टैंक माइंस, तीन एंटी-पर्सनल एक्टिवेटर माइंस, तीन स्प्लिंटर माइंस, दो बैग, फावड़ा, रस्सी, एसडी कार्ड, ड्राई फ्रूट और अन्य खाने-पीने की चीजें बरामद हुईं।
जम्मू के पुंछ बालाकोट सेक्टर में वीरवार दोपहर करीब ढाई बजे घुसपैठ कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को सेना ने मार गिराया। तीनों के शव जीरो लाइन के पास पड़े हैं। हालांकि सेना ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की। वहीं, शाम करीब छह बजे बालाकोट सेक्टर में ही तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।
नहीं उठाए जा सके शव
सूत्रों के अनुसार, बालाकोट के अग्रिम क्षेत्र तरकुंडी में पाकिस्तान के इलाके से तीन आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने उन्हें ललकारते हुए गोलीबारी की। इस गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। तीनों आतंकियों के शव उठाए नहीं जा सके। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना की ओर से क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इसको देखते हुए भारतीय सेना किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाह रही है।
विस्फोटक मिलने पर पूरे इलाके को सेना ने घेरा, बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया
बालाकोट सेक्टर के तरकुंडी इलाके में ही तलाशी अभियान के दौरान एक एंटी टैंक माइंस, तीन एंटी-पर्सनल एक्टिवेटर माइंस, तीन स्प्लिंटर माइंस, दो बैग, फावड़ा, रस्सी, एसडी कार्ड, ड्राई फ्रूट और अन्य खाने-पीने की चीजें बरामद हुईं। इसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। देर शाम तक सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया।