Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

फाइनेंसर के साथ लूट: 2 आरोपी गिरफ्तार

0 4

फाइनेंसर के साथ लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार:बाइक रुकवाकर लूटें 24760 रुपए, मोबाइल पटककर तोड़ा, रुपए बरामदगी का प्रयास जारी..!!

बाड़मेर

पुलिस ने एक आरोपी को जोधपुर से दूसरे को उमरलाई गांव से डिटेन किया।
बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने फाइनेंसर के साथ लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं लूट रुपए बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। 10 दिन में पहले फाइनेंस के रुपए कलेक्शन कर लौटने के दौरान लूट की वारदात का अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले के रामसर थाने के इंद्रोई निवासी जोरसिंह पुत्र कानसिंह ने 9 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मैं हाल प्रयास फाईनेंस बालोतरा में कार्य करता हूं। 3 फरवरी को दोपहर करीब ढाई बजे पाबुपुरा व जेठंतरी से फाइनेंस का कलेक्शन लेकर वापस बालोतरा लौट रहा था। तब रास्ते में गांव होटलू में सामने से दो बाइक सवार युवक ने मेरी बाइक को जबरदस्ती रुकवाया। मेरे कलेक्शन के 24760 रुपए लूट कर ले गए। मोबाइल नीचे पटककर तोड़कर ले गए। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।

बालोतरा एसपी हरि शंकर ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते टीम बनाई गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी मदद से लूट के आरोपी की पहचान कर उनकी संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई। आरोपी कुलदीप सिह (25) उर्फ कल्याणसिंह पुत्र हनुमानसिंह निवासी बीजारणी जसोल को जोधपुर और रमेश सिंह (35) पुत्र डाउसिंह निवासी बीजारणी जसोल को उमरलाई गांव से डिटेन किया गया। आरोपियों पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से लूट रुपए बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों को पकड़ने में थानाधिकारी अमराराम, कांस्टेबल जोगाराम, मेगाराम शामिल रहे

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading