बास कुशला विद्यालय में धूमधाम से 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
बास कुशला विद्यालय में धूमधाम से 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बास कुशला में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा शिक्षा विभाग के आदेशानुसार “बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम के तहत गांव के गणमान्य लोगों के साथ गांव की सबसे अधिक शिक्षित बेटी भारती चौहान के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने कुमारी भारती चौहान एवम् गांव के गणमान्य लोगों का विद्यालय परिवार की तरह से अभिनन्दन कर 75 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए से बताया कि संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। जब हमारा संविधान लागू किया गया ,तभी भारत देश एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित हो गया। डॉo सुशील कटारिया ने मंच संचालन करते हुए कहा कि यह संविधान ही है जो देश के नागरिकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है। इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की पालना करनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई तरह के देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाले रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसमें भाषण, कविता, पारंपरिक नृत्य प्रमुख रूप से शामिल रहा। अंत में प्रधानाचार्या अंजू शर्मा ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह व विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Comments are closed.