सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। यह प्रक्रिया पहले भी थी, लेकिन इसको लेकर बोर्ड ने और सख्ती बरती है।
यह निर्देश ऐसे समय में आया है जब बोर्ड डमी छात्रों को दाखिला देने वाले स्कूलों पर लगातार कार्रवाई कर रहा। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय भारद्वाज ने जानकारी दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता या गंभीर परिस्थितियों में ही उचित दस्तावेज के साथ 25%की छूट दी जाएगी।