Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरूग्राम जिला के सभी निकायों में 7 लाख प्रॉपर्टी आईडी: कमल गुप्ता

23

गुरूग्राम जिला के सभी निकायों में 7 लाख प्रॉपर्टी आईडी: कमल गुप्ता

पूरे प्रदेश में 42 लाख प्रॉपर्टीज, जिनमें से 3.10 लाख आपत्तियां प्राप्त हुई

सीएम के आदेश प्रॉपर्टी टैक्स डाटा पूरी तरह से दुरूस्त होना चाहिए

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता पहुंचे गुरूग्राम

ठोस कचरा प्रबंधन, हाऊसिंग फॉर ऑल व बजट के बारे में दिए दिशा-निर्देश

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
   हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने शुक्रवार को गुरूग्राम पहुंचकर स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में नगर निगम गुरूग्राम एवं मानेसर, नगर परिषद सोहना एवं पटौदी-मंडी तथा नगर पालिका फरूखनगर के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में निकाय मंत्री ने कहा कि नई प्रॉपर्टी आईडी व पुरानी प्रॉपर्टी आईडी को लिंक कर दिया गया है तथा अब प्रॉपर्टी मालिकों को इस बारे में जानकारी देने का कार्य बड़े स्तर पर किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 42 लाख प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें से 3.10 लाख आपत्तियां प्राप्त हुई थी, जिनका समाधान कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रॉपर्टी का डाटा गलत ना हो। सीएम मनोहर लाल खट्टर के आदेश हैं कि प्रॉपर्टी टैक्स डाटा पूरी तरह से दुरूस्त होना चाहिए, ताकि उसके अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाएं बनाने में भी सहायता मिलेगी। इसके अलावा, अगर प्रॉपर्टी डाटा दुरूस्त होगा तो प्रॉपर्टी टैक्स भी सही प्रकार से एकत्रित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला में स्थित सभी निकायों में 7 लाख से अधिक प्रॉपर्टी आईडी हैं। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यह पूरा डाटा दुरूस्त रहे तथा सभी प्रॉपर्टी मालिक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सभी समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन प्राप्त होने वाली आपत्तियों का समाधान तुरंत ही करें तथा इस बारे में मुख्यालय को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।

चौर्ड़ी सर्ड़कों के साथ बनाएं पार्किग लाइन
पार्किंग की मार्किंग अभियान की समीक्षा के दौरान डा. गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में जहां कहीं भी संभव हो, चार पहिया व दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए मार्किंग करवाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन सडक़ों की चौड़ाई अधिक हैं, उनके एक हिस्से में पार्किंग लाईन बनाएं, ताकि वहां पर गाडिय़ां पार्क हो सकें। अगर कोई वाहन इस लाईन को क्रॉस करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही प्राईवेट स्थानों व पार्किंग स्थलों के मालिकों को भी पार्किंग की मार्किंग करने के नोटिस भेजें। उन्होंने कहा कि हमें नागरिकों को बेहतर पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध करवानी है, ताकि लोगों की व्यवस्थित पार्किंग की आदत बने।

बंधवाड़ी में 30 लाख मिट्रिक टन कचरा
ठोस कचरा प्रबंधन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि बंधवाड़ी लैंडफिल साईट पर लगभग 30 लाख मिट्रिक टन कचरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा, गुरूग्राम व फरीदाबाद दोनों शहरों से प्रतिदिन 2000 टन कचरा निकलता है। गुरूग्राम निगम अधिकारियों ने बताया कि लगभग 300 टन कचरा डि-सैंट्रलाईज्ड प्रोसेस होता है तथा बंधवाड़ी में प्रतिदिन 3 से 4 हजार टन कचरा ट्रोमल के माध्यम से प्रोसेस किया जा रहा है। वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट के बारे में अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह में 10 एकड़ जमीन खाली करके कंपनी को हैंडओवर कर दी जाएगी। स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घरों से कचरा एकत्रित होना चाहिए तथा सैंकेंड्री प्वाईंट से भी प्रतिदिन कचरे का उठान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार को निर्देश दिए कि वे सभी खत्तों की स्वयं मौके पर जांच करें तथा उन्हें दुरूस्त करवाएं। बैठक में हाऊसिंग फॉर ऑल तथा बजट के बारे में भी चर्चा की गई।

यह एमएलए-अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में गुरूग्राम के एमएलए सुधीर सिंगला, पटौदी के एमएलए सत्यप्रकाश जरावता, नगर निगम मानेसर के आयुक्त मोहम्मद इमरान रजा, नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार व विजय यादव, नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त गजेन्द्र सिंह व अलका चौधरी, जिला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद, नगर निगम गुरूग्राम के एसई राधेश्याम शर्मा, मानेसर के एसई विजय ढ़ाका, डीएमसी डा. विजयपाल यादव, सीटीपी सतीश पराशर, सीएओ विजय सिंगला एवं बीबी कालरा, जेडटीओ गुलशन सलूजा एवं देवेन्द्र कुमार सहित गुरूग्राम, मानेसर, सोहना, पटौदी मंडी एवं फरूखनगर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading