600 मीटर की सड़क 6 महीने में तैयार नहीं हो पायी, बनने से पहले हो गए बड़े बड़े गद्दे,
600 मीटर की सड़क 6 महीने में तैयार नहीं हो पायी, बनने से पहले हो गए बड़े बड़े गद्दे,
नौ दिन चले अढाई कोस,
प्रधान संपादक योगेश
वाली कहावत सेक्टर 9 निवासियों के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है। आज से तीन साल पहले टूटी, गड्ढों से भरी सड़क, जो कालेज के सामने से गुजरती है बनने तो सुरू हो गयी पर बनना खत्म होने का नाम नहीं ले रही मात्र 100 मीटर 4 महीनों में बनी इस सड़क की बजह से आज भी सेक्टर 9, एवं सेक्टर 9 हाउसिंग बोर्ड निवासी खासा परेशान है, 2 महीने तक गड्ढों और गोबर के बीच से एक रास्ता खोज निकलने के बाद 100 मीटर सड़क का निर्माण तो हुआ लेकिन सड़क पर पडी मिट्टी और मेन होल सीवर लैन आज भी किसी हादसे, अनहोनी के इंतजार में खुले पड़े हैं। आलम यह है कि एरिया के पूर्व पार्षद संजय प्रधान ने निर्माण कार्य का उद्घाटन तो कर किया लेकिन इस नर्क जैसे रास्तो से वार्ड वासियों को निकाल नहीं पाए, ऐसा लगता है भ्रष्टाचार का शिकार हुई ये सड़क भी अब अगले पार्षद के कार्य काल में ही परिपूर्ण हो पाएगी सेक्टर 9 निवासी समाज सेवी सत्य प्रताप का कहना है कि गुरुग्राम के ऐसे बहुत से प्रोजेक्ट शुरू तो हो जाते हैं लेकिन खत्म नहीं होते अब देखना यह है कि इस सेक्टर 9 की सड़क का सपना स्थानीय निवासियों के लिए कब पूरा होता है या जाते जाते पूर्व पार्षद संजय प्रधान ने इससे सिर्फ वाह-वाही लूटने के लिए शुरू किया था। क्यूँ की यहां पर बने सामान्य अस्पताल को सेक्टर 4, सेक्टर 9, और इ ,एस. आई. अस्पताल को एक दूसरे से जोड़ने के लिए एक मात्र यही सड़क सुलभ एवं नजदीक है।
Comments are closed.