600 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी करने वाला विदेश भागते समय एयरपोर्ट से गिरफ्तार
राजस्व खुफिया निदेशालय लुधियाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद निवासी कारोबारी अख्तर रसूल को दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया है जब वह विदेश भागने की कोशिश कर रहा था। उस आरोप है कि कई कंपनियों के जरिए 600 करोड़ रुपये के फर्जी बिल बनाकर टैक्स चोरी किया है। इसके साथ ही मुरादाबाद मंडल में सैकड़ों शेल कंपनियों के जरिए हजारों करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी किए जाने की भी आशंका है। अख्तर रसूल पर GST चोरी के साथ साथ हवाला कारोबार और ड्रग्स से जुड़े नेटवर्क से संबंध होने के गंभीर आरोप हैं। डीआरआई की टीम ने मुरादाबाद में अख्तर रसूल के दफ्तरों पर छापेमारी कर उन्हें सील कर दिया है।
Related Posts