60 दिन की नहरबंदी शुरू 40 दिन तक नहीं आएगा जोधपुर पर कोई संकट
60 दिन की नहरबंदी शुरू:40 दिन तक नहीं आएगा जोधपुर पर कोई संकट, 1 साल और जारी रहेगा 24 घंटे का वाटर शटडाउन
जोधपुर
इंदिरा गांधी नहर में नहर बंदी के चलते अगले 40 दिन पोंडिंग किए हुए पानी से काम चलेगा और अंतिम 10-15 दिन जलाशयों में स्टोर किया गया पानी काम में लिया जाएगा।
इंदिरा गांधी नहर में 60 दिन तक चलने वाली नहर बंदी शुरू हो चुकी है। पंजाब और राजस्थान के हिस्से वाली नहर में इस बार तीसरे साल भी मरम्मत करवाई जा रही है।
पहले इस नहर बंदी को 70 दिन तक किया जाना था लेकिन भीषण गर्मी और आगामी दिनों में पेयजल संकट को भागते हुए इसे 10 दिन कम कर दिया गया है। 40 दिन तक जोधपुर को पीने के लिए पानी नहर और कैनाल में पोंडिंग के जरिए मिलता रहेगा। खास बात यह है कि पिछले 3 साल से जोधपुर हर 10-15 दिन में एक दिन का वाटर शॉट डाउन देख रहा है वह अगले 1 साल तक और जारी रहेगा।
इसका कारण है इंदिरा गांधी नहर में जो मरम्मत 2023 तक पूरी हो जानी थी वह अभी तक अधूरी रहेगी। ऐसे में राजस्थान और पंजाब के हिस्से में 2024 में भी मरम्मत का कार्य चलेगा और फिर से 2 महीने की नहर बंदी करनी होगी।इंदिरा गांधी मुख्य नहर की नहरबंदी 26 मई तक होगी।
Comments are closed.