नागल में दो सडक दुर्घटनाओं में 6 घायल
नागल में दो सडक दुर्घटनाओं में 6 घायल
नागल: क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। नागल निवासी शाहरुख व समीर बाइक से सहारनपुर जा रहे थे, सूभरी के निकट सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। कार सवार बेहट निवासी आमिर व आसिफ ने दोनों युवकों को लोगों की सहायता से कार के नीचे से निकाला। बाद में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। दोनों की हालत अभी नाजुक बनी है। दूसरी घटना में बरेली निवासी कुछ लोग अपने चाचा की मैय्यत में शामिल होने सहारनपुर जा रहे थे, खजूरवाला के निकट उनकी कार खोई से भरी ट्राली से हो गई। जिसमें कार सवार बरेली निवासी मानव गुलाटी, रमा गुलाटी, शीलू तिवारी व अवधेश पाल घायल हो गए। सभी घायलों को नागल सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां से इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Comments are closed.