5वीं बोर्ड परीक्षाएं शुरू पहली बार विद्यार्थियों ने बुकलेट में ही उत्तर लिखे 641 केंद्रों पर 30,365 ने अंग्रेजी विषय का पेपर दिया, 503 अनुपस्थित
बच्चों की बोर्ड परीक्षा . परीक्षा में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीमों ने केंद्रों का निरीक्षण किया
श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर व अनूपगढ़ में प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन अर्थात पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन अंग्रेजी का पेपर हुआ। परीक्षा से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। क्योंकि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा समय से आधा घंटे पहले आने के लिए निर्देश जारी किए गए थे।
ऐसे में अभिभावक व स्कूल प्रशासन अपने बच्चों को लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इस परीक्षा के लिए दोनों जिलों में 641 केंद्र निर्धारित बनाए गए हैं। जबकि इन परीक्षाओं के लिए कुल 30868 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं। इनमें से 15761 छात्र व 14604 छात्राएं उपस्थित रहीं। जबकि 503 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
पांच दिन तक चलेंगी परीक्षाएं
परीक्षा में नकल आदि को रोकने के लिए गठित टीमों ने केंद्रों का निरीक्षण किया। ये परीक्षाएं 5 दिन में खत्म होंगी। खास बात यह है कि इस बार 5वीं बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों ने बुकलेट में ही प्रश्नों के उत्तर लिखे। इसके लिए विद्यार्थियों को अलग से कोई भी उत्तर पुस्तिका नहीं दी गई। वैकल्पिक प्रश्नों के साथ अति लघुत्तरात्मक प्रश्नों के नीचे ही दिए गए स्थान में उत्तर दिए।
केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से 15 मिनट पहले ही पेपर के लिफाफों को खोला गया। लोकसभा चुनावों के चलते संशोधित समय सारणी के अनुसार पांचवीं बोर्ड की परीक्षा सभी कक्षाओं की परीक्षाओं के समापन के बाद आयोजित की जा रही है। बदलते मौसम के कारण गर्मी भी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इस कारण 5वीं के नौनिहालों को सर्वाधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
विद्यार्थियों की जांच कर परीक्षा केंद्रों में दिया प्रवेश
विद्यार्थियों की सबसे पहले परीक्षा केंद्रों में जांच की गई। इसके बाद सभी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। सुबह 8 बजे परीक्षा शुरू हुई और 10:30 बजे समाप्त हुई। इसके बाद विद्यार्थी अपनी पहली परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकलते हुए खिलखिलाते दिखाई दिए।
परीक्षा समाप्ति के बाद कॉपी जांच के लिए 713 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। 1 मई को हिंदी, 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन व 4 मई को विशेष विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए डाइट ने अपने स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं
Comments are closed.